Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि व्रत के लिए ट्राई करें मखाने की खीर, जानें रेसिपी
Makhana Kheer Recipe: महाशिवरात्रि के व्रत में सेंधा नमक या सफेद नमक के सेवन से बचना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें आप कुछ भी नहीं खा सकते हैं बल्कि मीठा व फलाहार का सेवन कर सकते हैं। तो ऐसे में आप टेस्टी और हेल्दी मखाने की खीर बनाकर अपनी भूख तुरंत मिटा सकते हैं।
महाशिवरात्रि व्रत में बनाकर खाएं टेस्टी मखाना खीर
- व्रत के लिए मखाना खीर को बेहतरीन डिश में शामिल किया जाता है
- महाशिवरात्रि व्रत के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मखाना की खीर
- यहां जानें मखाना की खीर बनाने का सबसे आसान तरीका
मखाना खीर रेसिपी-
आवश्यक सामग्री-
मखाना खीर बनाने के लिए दो कप मखाने, आधा किलो दूध, देसी घी, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और दो से तीन चम्मच चीनी की जरूरत होती है।
मखाना खीर बनाने की विधि-
- महाशिवरात्रि व्रत के लिए मखाना खीर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक पैन में देसी घी गर्म करें और इस में मखानों को लगातार चमचे की मदद से चलाते रहें।
- जब मखाने भून जाएं तो इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा करने के लिए रख दें। अब गैस पर एक गहरे बर्तन में दूध डालकर गरम करने के लिए रखें।
- जब दूध उबलने लगे तो इसमें क्रश किए हुए मखानों को डालकर मिलाएं और इसके बाद इसमें चीनी भी डाल दें। इसे 15 मिनट तक उबलने दें लेकिन याद रखें कि इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी ही रखनी है।
- अब जब दूध गाढ़ा होने लगे तो थोड़ी देर और पकाने के बाद गैस बंद कर दे। अब आपकी मीठी रेसिपी बनकर तैयार है। तो अब इसमें इलायची पाउडर, केसर के रेशे और ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें।
मखाना को धार्मिक त्योहारों में उपवास में सबसे अधिक खाया जाता है। पौष्टिकता से भरपूर मखाना में पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर, जिंक पाया जाता है। आयुर्वेद में भी इसके गुणों के बारे में बताया गया है। व्रत में इसे खाने से इंस्टैंट एनर्जी मिलती है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited