शिवरात्रि के मौके पर मखाने, काजू और किशमिश से तैयार करें ये लड्डू, स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिय भी है फायदेमंद
Mahashivratri 2023 : शिवरात्रि के मौके पर आप अपने घर पर मखाने, काजू और किशमिश से लड्डू तैयार कर सकते हैं। यह लड्डू स्वाद में काफी ज्यादा जबरदस्त होता है। वहीं, सेहत के लिहाज से भी काफी हेल्दी हो सकता है। शिवरात्रि के मौके पर आप इसका भोग भी लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी-
घर पर बनाएं मखाने, काजू और किशमिश का लड्डू
- दिनभर एनर्जेटिक रखे मखाने का लड्डू
- शिवरात्रि पर भोग में चढ़ाएं काजू और किशमिश से बना लड्डू
- भूख को कंट्रोल करे मखना, काजू और किशमिश का लड्डू
शिवरात्रि के मौके पर मखाने, काजू और किशमिश से बनाएं लड्डू
आवश्यक सामग्री
- मखाना - 100 ग्राम
- किशमिश - 2 टेबल स्पून
- काजू - 1/2 कप कटा हुआ
- बादाम - 1/2 कप कटा हुआ
- पिस्ता - ½ कप कटा हुआ
- नारियल - 1 कप(सूखा हुआ)
- घी - 4 टेबल स्पून
- इलायची पाउडर -1/2 टी स्पून
- गुड़ - 1+1/2 कप
- पानी - 1/2 कप
विधि
- लड्डू तैयार करने के लिए सबसे पहले घी में मखाने को अच्छी तरह से भुन लें।
- इसके बाद सभी ड्राईफ्रूट्स को भी घी में भूनें।
- अब ग्राइंडर में मखाने और ड्राईफ्रूट्स को दरदरा ग्राइंड कर लें।
- अब गुड़ की चाशनी तैयार करें। इस चाशनी को तैयार करते समय इसमें इलायची पाउडर जरूर डालें।
- जब चाशनी का तार बनने के लगे, तो इसे आंच से उतार लें।
- इसके बाद इसमें मखाना और बाकी के ड्राई फ्रूट्स डालें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे लड्डू का शेप दें।
- लीजिए व्रत के लिए खास लड्डू तैयार हैं, आप इसे शिवरात्रि के मौके पर भगवान का भोग भी लगा सकते हैं। साथ ही इसका सेवन भी करें।
मखाने, काजू और किशमिश से बना लड्डू खाने से आपका शरीर दिनभर एनर्जेटिक रहता है। इसके अलावा आपको व्रत के दौरान बार-बार भूख नहीं लगती है। इस लड्डू को घर पर तैयार किया जाता है, ऐसे में इसमें किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव नहीं होता है। ऐसे में यह आपके लिए मार्केट के फलहार से कई गुना हेल्दी हो सकता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited