शिवरात्रि के मौके पर मखाने, काजू और किशमिश से तैयार करें ये लड्डू, स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिय भी है फायदेमंद

Mahashivratri 2023 : शिवरात्रि के मौके पर आप अपने घर पर मखाने, काजू और किशमिश से लड्डू तैयार कर सकते हैं। यह लड्डू स्वाद में काफी ज्यादा जबरदस्त होता है। वहीं, सेहत के लिहाज से भी काफी हेल्दी हो सकता है। शिवरात्रि के मौके पर आप इसका भोग भी लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी आसान सी रेसिपी-

घर पर बनाएं मखाने, काजू और किशमिश का लड्डू

मुख्य बातें
  • दिनभर एनर्जेटिक रखे मखाने का लड्डू
  • शिवरात्रि पर भोग में चढ़ाएं काजू और किशमिश से बना लड्डू
  • भूख को कंट्रोल करे मखना, काजू और किशमिश का लड्डू


Mahashivratri 2023 : महाशिवरात्रि का पर्व खुशियों से भरा होता है। इस खास मौके पर कई श्रद्धालु भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं, कई भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं। शिवरात्रि के उपवास के मौके पर आप काजू, मखाने और किशमिश से तैयार लड्डू का सेवन कर सकते हैं। यह लड्डू आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रख सकता है। साथ ही आपके भूख को लंबे समय तक कंट्रोल रख सकता है। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं मखाने, काजू और किशमिश के लड्डू और इससे सेहत ( Shivratri Special Laddu) को होने वाले फायदे क्या हैं?
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
शिवरात्रि के मौके पर मखाने, काजू और किशमिश से बनाएं लड्डू
संबंधित खबरें
End Of Feed