Mahashivratri 2024 Recipe: भोलेनाथ को लगाएं फलाहारी थाली का भोग, महाशिवरात्रि पर फटाफट तैयार करें ये पकवान
Mahashivratri 2024 Recipe: इस साल 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर अगर आप चाहें तो यहां दिए कुछ खास फलाहारी पकवान बनाकर भोलेनाथ को खुश कर सकते हैं।
1) कुट्टू की पूड़ीव्रत में अगर आप कुछ ऐसा बनाना चाहती हैं, जिससे पेट भरा रहे तो कुट्टू की पूड़ी जरूर बनाएं। फलाहारी थाली को पूरा करने में कुट्टू की पूड़ी सबसे सही विकल्प रहती है। खास बात ये है कि इसे बनाना भी काफी आसान है।
kuttu ki pudi
2) पनीर की सब्जीवैसे तो लोग अक्सर व्रत में सिर्फ आलू की रसे वाली सब्जी बनाते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग बनाने का सोच रही हैं, तो बिना प्याज और लहसुन के पनीर लबाबदार बना सकती हैं।
paneer ki sabji
3) सामक के चावलव्रत में पनीर की सब्जी के साथ आप चाहें तो या तो पनीर की सब्जी के साथ सादा सामक के चावल या फिर सामक के चावलों का पुलाव तैयार कर सकती हैं। पनीर के साथ ये खाने में और स्वादिष्ट लगेगा।
mahashivratri special dishes
4) आलू का रायताव्रत की फलाहारी थाली के लिए आलू का रायता जरूर बनाएं। वैसे तो अगर आप चाहें तो फ्रूट रायता भी तैयार कर सकती हैं, लेकिन आलू का रायता फलाहारी थाली के साथ खाने में स्वादिष्ट लगता हैं।
aaloo ka raita
5) सिंघाड़े की बर्फीमहादेव को सिंघाड़े की बर्फी लगाने की परंपरा कई जगहों पर होती हैं। ऐसे में फलाहारी थाली के साथ अगर आप मीठा बनाने का सोच रही हैं, तो सिंघाड़े की बर्फी जरूर बनाएं।
singhare ki barfi
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited