Mahashivratri 2024 Recipe: महाशिवरात्रि व्रत पर घर में ही बनाएं ये 5 स्वादिष्ट चीजें, दिनभर नहीं सताएगी भूख

Mahashivratri Vrat 2024 Recipe: महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं। इस पूजा में लोग भगवान शिव को तरह-तरह के भोग और मिष्ठान चढ़ाते हैं, इतना ही नहीं व्रती अपने लिए फलाहार भी बनाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ खास बनाना चाह रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।

mahashivratri 2024 recipe

Mahashivratri vrat 2024 Recipe: महाशिवरात्रि के मौके पर काफी लोग व्रत रखते हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल होते हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी और इसलिए उनके लिए इस दिन व्रत रखा जाता है। महाशिवरात्रि का व्रत ऐसा होता है, जिसमें अन्न को हाथ तक नहीं लगाया जाता है। व्रत रखने वाले दिनभर सिर्फ फलाहार में ही रहते हैं। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल थोड़ी अलग है और दिनभर काम करने के लिए शरीर को एनर्जी चाहिए होती है, जो सिर्फ फलों से नहीं मिल पाती है। इसलिए हम आपके लिए इस खास मौके पर कुछ खास ही रेसिपी लेकर आए हैं। इन खास रेसिपी की मदद से आपके शरीर को भरपूर एनर्जी तो मिलेगी ही साथ ही साथ आपको भूख भी नहीं सताएगी। चलिए जानते हैं इन खास रेसिपी के बारे में।

Maha Shivratri 2024 Vrat Recipe In Hindi-

1. दूध और मखाना रेसिपीखासतौर पर जो लोग जॉब करते हैं, उन्हें दिनभर एनर्जी की खास जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपको खास डाइट की जरूरत होती है, जो आपको एनर्जी दे। मखाना और दूध की रेसिपी आपके लिए बेहद खास होने वाली है, यह एक स्वादिष्ट खीर है, जो आपको खूब एनर्जी भी प्रदान करेगी। यदि आप महाशिवरात्रि के मौके पर फास्ट रखने जा रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    संबंधित खबरें
    Follow Us:
    End Of Feed