Mahashivratri 2024 Recipes: इस महाशिवरात्रि महादेव को लगाएं भांग से बने इन 3 चीजों का भोग, बरसेगी कृपा
Mahashivratri 2024 Recipes List: अगर आप भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भांग से बनी कोई डिश तैयार करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपके लिए 3 भांग से बनी स्वादिष्ट डिशेज की रेसिपी लेकर आए हैं।
Mahashivratri 2024 Recipes List
Mahashivratri 2024 Recipes List: महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है, इस अवसर पर भगवान शिव को प्रसाद के रूप में भांग से बनी हुई चीजें चढ़ाई जाती है। ऐसे में यदि आप प्रसाद के लिए खास रेसिपी तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको भांग से बनी कुछ मिठाई और चटनी की रेसिपी लाए हैं। बहुत कम समय और सामग्री के साथ बनने वाली ये रेसिपी खास महाशिवरात्रि के लिए है।
1) भांग बर्फी रेसिपीभगवान शिव को भोग अर्पित करने के लिए भांग की बर्फी बना सकते हैं।
भांग बर्फी बनाने की सामग्रीएक कप मावा
आधा कप बादाम पाउडर
आधा कप भांग
एक कप चीनी
4-5 चम्मच घी
पानी आवश्यकतानुसार
आधा कटोरी बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
भांग बर्फी बनाने की विधिएक पैन गर्म करने के लिए रखें और उसमें मावा डालकर अच्छे से भून लें।
मावा में थोड़ा पानी डालकर भून लें और जब अच्छी खुशबू आने लगे तो आंच धीमी कर दें।
अब मावा में बादाम पाउडर, घी और भांग डालकर मिक्स करें।
जब सभी अच्छे से भुन जाए तो शक्कर डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।
अब एक ट्रे में घी लगाएं और बर्फी के मिश्रण को फैलाएं, ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और सेट होने के बाद कट कर सर्व करें।
2) भांग चटनी रेसिपीमीठे के साथ-साथ नमकीन का स्वाद मजेदार करने के लिए भांग की चटनी जरूर बनाएं।
भांग चटनी बनाने की सामग्री100 ग्राम भांग के बीज
2-3 हरी मिर्च
आधा नींबू
पुदीना के पत्ते
धनिया
स्वादानुसार नमक
भांग की चटनी बनाने की विधिभांग की चटनी बनाने के लिए एक पैन में भांग के बीज को अच्छे से रोस्ट करें।
भुने हुए भांग के दानों को मिक्सर जार में लें और उसमें हरी मिर्च, पुदीना के पत्ते और धनिया डालकर पीस लें।
अब नींबू का रस और नमक मिलाकर पकौड़ी के साथ खाने के लिए सर्व करें।
यह चटनी पुरी तरह से सात्विक है, आप इसे भगवान को भोग लगा सकते हैं।
3) भांग पेड़ा रेसिपीमिठाई खाना यदि पसंद है और प्रसाद के लिए कुछ खास तलाश रहे हैं, तो भांग पेड़ा की ये खास रेसिपी जरूर ट्राई करें।
भांग पेड़ा बनाने की सामग्री2 टेबल स्पून भांग पाउडर
1 कप मावा
1/2 कप चीनी
2 टेबल स्पून पिस्ता
1/2 कप घी
भांग पेड़ा कैसे बनाएंभांग पेड़ा बनाने के लिए एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और उसमें घी, मावा और चीनी को डालकर भून लें।
जब चीनी और मावा अच्छे से घुल जाए तो उसमें भांग पाउडर और पिस्ता डालकर अच्छे से पकाएं।
चीनी, मावा और भांग के इस मिश्रण को पकाने के बाद आंच बंद कर ठंडा होने दें।
मिश्रण ठंडा हो जाए तो छोटी-छोटी लोई लेकर पेड़ा बनाएं और ऊपर में ड्राई फ्रूट्स चिपकाकर छोड़ दें।
तीन से चार घंटे के लिए फ्रिज में रखें और सेट होने के बाद खाने के लिए सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes, Images, Quotes Live: शुभ होगा पूरा साल, मकर संक्रांति की सुबह फैमिली-फ्रेंड्स को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश, देखें 100+ हिंदी विशेस और Photos, बरसेगा भगवान सूर्य का आशीर्वाद
वो शायर जिसने राष्ट्रपति को गलत उर्दू पर टोका तो कैंसिल हो गया सीमेंट एजेंसी का परमिट, नेहरू ने रोका फिर भी चले गए पाकिस्तान
Kaifi Azmi Shayari: दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं.., पढ़ें यादों की बर्क में लिपटे कैफ़ी आज़मी के ये 21 चुनिंदा शेर
Sankranthi Muggulu New Designs 2025: पतंग से सजाएं घर का आंगना, यहां देखें मकर संक्रांति के लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स
Bill Gates Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, बस गांठ बांध लें बिल गेट्स की ये बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited