Makar Sankranti 2023: क्यों न इस मकर संक्रांति पर छत पर बनाएं सेलिब्रेशन की अलग जगह, ऐसे बनाएं ये खास जगह
Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति के मौके पर अगर आपके घर में कम जगह है, तो घर की छत आपके इस कम जगह की पूर्ति कर सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है, बल्कि घर के कुछ सामान से ही आप घर में यह पर्व सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं मकर संक्रांति के सेलिब्रेशन में घर की छत को कैसे बनाएं खास?
छत पर इस खास तरह से सेलिब्रेट करें मकर संक्रांति
- छत पर मकर संक्रांति सेलिब्रेशन के लिए लगाएं गद्दे और छोटी टेबल
- बड़े-बुजुर्गों के लिए छत पर करें कुर्सी और टेबल की व्यवस्था
- छत को चुन्नी और साड़ियों से सजाएं
छत पर लगाएं गद्दे लगाएं और छोटी टेबल
मकर संक्रांति पर अगर आप घर की छत पर सेलिब्रेशन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ गद्दों की जरूरत है। इसे आप अपने घर पर अच्छे से फैलाएं और बीच-बीच में छोटे-छोटे टेबल रखें। गद्दे के ऊपर आप अपनी पसंदीदा कलर की बेडशीट बिछा सकते हैं। इससे छत का लुक काफी अच्छा नजर आएगा।
हर टेबल पर बीच में फूल लगाएं
गद्दों के बीच में लगाए गए टेबल को आप फूलों से सजा सकते हैं। इसके लिए फ्लावर पॉट में फ्रेश फूल लगाएं या फिर फूलों को तोड़-तोड़कर टेबल पर फैलाएं। इससे टेबल का लुक काफी अच्छा लगेगा।
खाने की चीजों को ढक कर रखें
छत पर अगर आप मकर संक्रांति सेलेब्रट कर रहे हैं तो खानों को ढकना न भूलें। क्योंकि छत पर धूल हो सकती है, जो आपके खानों को खराब कर सकती है। इसलिए खानों को ढककर जरूर रखें।
कुर्सी टेबल की करें व्यवस्था
घर के बड़े-बुजुर्गों के लिए छत पर कुर्सी टेबल की व्यवस्था करना न भूलें। क्योंकि हो सकता है कि उन्हें गद्दों पर बैठने में परेशानी हो। कुछ बुजुर्गों को घुटनों में दर्द होता है। ऐसे में उन्हें नीचे बैठने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में छत पर उनके लिए कुर्सी टेबल की व्यवस्था जरूर करें।
चुन्नियां और साड़ियों से सजाएं छत
मकर संक्रांति सेलिब्रेशन के दौरान छत पर जहां आप जगह बना रहे हैं कोशिश करें वहां दो से चार चुन्नियों या साड़ियों से सजावट करें। इससे धूप से भी प्रोटेक्ट हो सकेंगे। साथ ही छत का लुक भी काफी अच्छा नजर आएगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Ram Mandir 2025 Anniversary Hardik Shubhkamnaye: अयोध्या राम मंदिर के पहले सालगिरह पर परिवार और दोस्तों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें Jai Shree Ram
घर पर तैयार करें पपाया फेस पैक, बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
Ram Mandir Anniversary Rangoli Designs: अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला की फोटो वाली रंगोली से सजाएं अपना घर, देखें राम मंदिर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स
Sudha Murthy Motivational Quotes: सफलता की गारंटी देती है सुधा मूर्ति की ये 10 बातें, यहां पढ़ें उनके अनमोल विचार
World Hindi Day 2025 Wishes: सबकी सखी है मेरी हिंदी, जैसे माथे पर सजी है बिंदी.., इन शानदार संदेशों से दें विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited