Makar sankranti 2023: मकर संक्रांति पर बनाए बंगाली स्टाइल में लजीज और चटपटी खिचड़ी

Makar sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने को शुभ बताया जाता है। लेकिन अगर आपके घर में हर साल एक ही टाइप की खिचड़ी बनाई जाती है, जिससे आप बोर हो चुके हैं तो आप इस बार बंगाली स्टाइल में खिचड़ी ट्राई कर सकते हैं, जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ काफी हेल्दी भी है।

बंगाली स्टाइल में खिचड़ी बनाने का तरीका

मुख्य बातें
  • मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाना शुभ होता है
  • इस बार खिचड़ी बनाने के स्टाइल को चेंज कर सकते हैं
  • आप भी जरूर ट्राई करें बंगाली स्टाइल में बनने वाली खिचड़ी


Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने और दान करने का खास महत्व है। इस मौके पर लोग तिल और खिचड़ी सहित कई चीजों को दान में देते हैं, लेकिन उससे पहले नहाने के बाद तिल खाकर खिचड़ी का सेवन भी करते हैं, क्योंकि मकर संक्रांति के त्योहार पर बिना खिचड़ी खाए इस दिन को अधूरा माना जाता है। इस फेस्टिवल पर अगर आप इस बार कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो बंगाली स्टाइल में बनाई जाने वाली स्वादिष्ट खिचड़ी को बनाकर खाने के साथ-साथ इसका दान भी सकते हैं, जो सभी को बेहद पसंद आएगी।

बंगाली खिचड़ी बनाने की रेसिपी-

सामग्री-

इसे बनाने के लिए बासमती चावल- 250 ग्राम, आलू- 2 मध्यम आकार के, मूंग की दाल- 100 ग्राम, एक फूल गोभी, मटर के दाने- 100 ग्राम, मसाले के लिए अदरक- आधा चम्मच जीरा ,1 टुकड़ा, 2 हरी मिर्च, हल्दी-आधा चम्मच, आधा चम्मच शक्कर, 2 खड़ी लाल मिर्च, एक चुटकी हींग, दालचीनी-1 टुकड़ा, तेज पत्ता-2-3, 3 लौंग, 2 छोटी इलायची, देसी घी-1 बड़ा चम्मच, नमक स्वादानुसार, बारीक हरा धनिया आदि की आवश्यकता होती है।

बनाने का तरीका-

स्टेप-1

बंगाली स्टाइल में खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्‍छी तरीके से वॉश कर लें। इसके बाद आलू को छील लें फिर लंबे टुकड़ों में काटकर रख लें। अब फूल गोभी को बड़े टुकड़ों के आकार में काट लें। अदरक को कद्दूकस करने के साथ हरी मिर्च को भी काटकर रख लें। पैन को गैस पर धीमी आंच पर गर्म कर लें और इसमें मूंग की दाल को गुलाबी होने तक भून लें।

End Of Feed