Makar Sankranti 2024: घर पर बनाना चाहते हैं बाजार जैसे खस्ता तिलकुट, तो झट से नोट करें Easy Recipe

Makar Sankranti Recipe: मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू और तिलकुट का खास महत्व होता है, इस मिठाई के बिना ये त्योहार पूरा ही नहीं होता। आज हम आपको घर पर आसानी से तिलकुट बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं।

Homemade Tilkut Recipe

Makar Sankranti Recipe: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार पूरे देश में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भले इसे अलग-अलग नाम से मनाया जाता हो, लेकिन इसका आनंद और भाव एक समान होते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन इस साल 15 जनवरी को ये त्योहार मनाया जाएगा। दरअसल, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इस त्योहार को मनाते हैं। सूर्य 14 जनवरी की आधी रात में राशि बदल रहे हैं। इसलिए उदया तिथि के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू और तिलकुट का खास महत्व होता है, इस मिठाई के बिना ये त्योहार पूरा ही नहीं होता। आइए घर पर आसान तरीके से तिलकुट बनाने की रेसिपी जानते हैं।

तिलकुट बनाने की सामग्री-1) आधा कप तिल के बीज

2) 1 बड़ा चम्मच देसी घी

3) कसा हुआ -1 ¼ कप गुड़

4) 1 चम्मच इलायची पाउडर

तिलकुट बनाने का तरीका- 1) तिल को मध्यम आंच पर भून लें। एक बार भून जाने पर इसे ठंडा होने के लिए दूसरे कंटेनर में रखें।

2) अब एक पैन गर्म करें और उसमें घी डालें। इसके बाद इसमें गुड़ डालें और धीमी आंच पर पिघलाना शुरू करें।

3) जब गुड़ में झाग आने लगे तो करीब एक मिनट तक पकाएं। हम गुड़ को इस अवस्था में लाना है कि पानी में डालने पर वो एक बॉल की तरह जुड़ जाए।

End Of Feed