Makar Sankranti 2025 Til Ke Laddu Recipe: तिल गुड घ्या.. मकर संक्रांति के लिए झटपट तैयार करें तिल के लड्डू, देखें सिंपल तिल के लड्डू की रेसिपी, कैसे बनाएं
Makar Sankranti 2025 Til Ke Laddu Recipe (मकर संक्रांति 2025 तिल के लड्डू कैसे बनाएं): मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है और पतंग उड़ाने वाले इस खास त्योहार में मीठे टेस्टी तिल गुड के लड्डू बनाने का रिवाज होता है। तो अगर आप भी संक्रांत के लिए लड्डू बनाने वाले हैं, तो देखें तिल के लड्डू रेसिपी, कैसे बनाएं, संक्रांत कब है।
Makar Sankranti 2025 Til Ke laddu recipe kaise banaye
Makar Sankranti 2025 Til Ke Laddu Recipe (मकर संक्रांति 2025 तिल के लड्डू कैसे बनाएं): मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है, और त्योहारों का मजा वाकई कुछ मीठा खाएं बिना अधूरा ही है। वहीं खास नए साल के पहले त्योहार पर तो मीठा खाना बनता ही है वो भी त्योहार से पहले ही। तो ऐसे में आने वाली मकर संक्रांति के लिए खास तिल और गुड़ के लड्डू पहले से ही बनाकर रखने से बेहतर क्या हो सकता है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। तो बेशक ही 10 दिन पहले से आपको भी लड्डू बनाकर त्योहार की तैयारी कर ही लेनी चाहिए। यहां देखें मकर संक्रांति 2025 के लिए मिठाई, तिल गुड़ लड्डू रेसिपी, लड्डू कैसे बनाते हैं।
Makar Sankranti 2025 Til Gud Laddu Recipe, Kaise banaye in Hindi
आप मात्र 30 मिनट के अंदर ही मकर संक्रांति के लिए शानदार से लड्डू बनाकर पहले से ही तैयार करके रख सकते हैं। खास संक्रांत के लिए तिल गुड़ के लड्डू बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी और इस विधि को फॉलो करना होगा।
सामग्री, Til Gud Laddu Ingredients
2 कप सफेद तिल
आधा कप मूंगफली
2 कप कद्दूकस किया हुआ गुड़़
विधि, Til Gud Laddu recipe
शानदार से लड्डू बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक पैन गैस पर रखना है और उसमें सफेद तिल डालकर उसको धीमी आंच पर भून लेना है। ध्यान रखें तिल को जलाना नहीं है और हल्का सा रोस्ट करके अलग रख देना है। फिर आप उसी पैन में कुछ मूंगफली भी धीमी आंच पर रोस्ट कर लें छिलके निकालकर। फिर पैन में 2 चम्मच पानी के साथ कद्दुकस किया हुआ गुड़ डाल लें। और गुड़ को अच्छे से चलाते रहें जब तक गुड़ पानी में घुल न जाएं, इस गुड़ और चाश्नी को आपको अच्छे से पका लेना है। गुड़ की चाश्नी आने पर गैस बंद कर दें फिर चाश्नी में मुंगफली और तिल डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। और गर्म मिश्रण के साथ ही हथेली में हल्का सा घी या पानी लगाकर शानदार से हेल्दी, टेस्टी लड्डू बनाकर तैयार कर लें। और बस इन्हें ठंडा करके एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर लें।
जरूर ही आपको मकर संक्रांति 2025 पर इस शानदार ईजी रेसिपी को फॉलो कर तिल गुड़ के लड्डू तैयार कर लेने चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited