Makar sankranti and Lohri 2023: हो जाइए पार्टी रेडी, आ गया है मस्ती का समय, पार्टी में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो हर कोई बोलेगा-WOW
Makar sankranti and Lohri 2023: लोहड़ी और सक्रांति की पार्टी के दौरान कुछ छोटी-छोटी टिप्स को ध्यान में रखकर हम अपनी पार्टी को बेहद शानदार बना सकते हैं। उमंग, उत्साह, जोश, जुनून और ऊंची उड़ान भरने वाले ये त्योहार हर दिल को खुशियों से भर देते हैं।ऐसे में पार्टी करना तो बनता है। लेकिन पार्टी ऐसी होनी चाहिए जो सभी को लंबे समय तक याद रहे। तो चलिए ये कैसे होगा, यहीं हम आपको आज बता रहे हैं।
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर पार्टी अरेंज करने से पहले जानें टिप्स
- लोहड़ी और मकर संक्रांति पर पार्टी अरेंज करने से पहले जानें टिप्स
- पार्टी में हर उम्र के लोगों के लिए होना चाहिए कुछ न कुछ खास
- खाने की टेबल से लेकर फोटोशूट पॉइंट तक सबकुछ करें ऐसे तैयार
छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, फोटोज के लिए बनाएं खास जगह
फोटोज के बिना किसी भी पार्टी का क्या मजा! यह बात तो हम सभी जानते हैं। अगर आप घर पर लोहड़ी और संक्रांति की पार्टी अरेंज कर रहे हैं तो ध्यान रखिए एक फोटोशूट पॉइंट बनाना बेहद जरूरी है। अगर आप लोहड़ी के दिन पार्टी अरेंज कर रहे हैं तो आप ध्यान रखें कि आपके फोटो पॉइंट के पास फसलों से जुड़ा कुछ बंच हों, साथ ही ढोल और पॉपकॉर्न, गजक रेवड़ी व मूंगफली की कुछ थालियां रखी हों, जिससे आपके गेस्ट इन सभी चीजों के पास बैठकर फोटोशूट करवा सकें। वहीं अगर आप संक्रांति पर पार्टी अरेंज कर रहे हैं तो आपके फोटोशूट पॉइंट पर खूब सारी पतंगें और चरखियां होनी चाहिए। फोटो पॉइंट को कुछ अलग लुक देने के लिए आप यहां चाइनीस कैंडल्स भी रख सकते हैं।
स्नैक्स टेबल को सजाना न भूलें
सबसे पहले आप यह तय करें कि आप पार्टी किस थीम पर रख रहे हैं। अगर आपकी टीम लोहड़ी थीम पर है तो आप अपनी स्नैक्स टेबल पर फूलों के साथ गेहूं की कुछ बालियां भी लगाएं। यह आपके फ्लावर अरेंजमेंट को डिफरेंट लुक देगा। वहीं अगर आप संक्रांति पर पार्टी अरेंज करें हैं तो ऐसे में आप टेबल पर छोटी-छोटी पतंगे अरेंज करें, ये आपको बाजारों में और ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगी।
खुशबू के बिना कोई भी पार्टी अधूरी
पार्टी के दौरान आप घर में सेंटेड कैंडल्स लगाना ना भूलें। ये न सिर्फ आपकी पार्टी को एक अलग लुक देंगी, बल्कि घर में खुशबू भी बिखेरेंगी। ध्यान रखें कोई भी पार्टी अरेंज करने से पहले वॉशरूम बिल्कुल साफ हों और वहां भी कैंडिस का उपयोग करें। जिससे ज्यादा गेस्ट होने पर भी वॉशरूम फ्रेश रहे।
ड्रिंक्स को बनाएं डिफरेंट
पार्टी में ड्रिंक्स का खास ध्यान रखें। मॉकटेल और कॉकटेल दोनों ही ड्रिंक्स शामिल करें, जिससे सभी अपनी पसंद के ड्रिंक्स लेकर पार्टी एंजॉय कर सकें। पार्टी में बच्चों के लिए जूस रखना न भूलें। हो सके तो कुछ शेक्स भी बनाकर रख सकते हैं। ध्यान रखें बच्चे भी पार्टी का ही एक हिस्सा हैं और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
पहले से ही कर ले म्यूजिक की तैयारियां
म्यूजिक के बिना कोई भी पार्टी अधूरी लगती है। इसीलिए लोहड़ी और संक्रांति की पार्टी से पहले ही आप अपनी म्यूजिक अरेंजमेंट की पूरी व्यवस्था कर लें। ध्यान रखें कौन से डांस नंबर्स पर आपको थिरकना है, इसकी लिस्ट भी आप पहले ही तैयार कर लें। नहीं तो लास्ट मूवमेंट पर सॉन्ग लिस्ट तैयार करने में काफी समय लग जाता है और इस दौरान गेस्ट बोर हो जाते हैं।
म्यूजिक के अलावा गेम्स पर भी दें ध्यान
अगर आप अपनी पार्टी को लंबा चलाना चाहते हैं और चाहते हैं कि हर उम्र का व्यक्ति आपकी पार्टी में एंजॉय करें तो फिर आप अपनी पार्टी में गेम्स के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। गेम्स हर एज ग्रुप के लोगों को अच्छे लगते हैं। जीतने वालों के लिए छोटे छोटे सरप्राइज उपहार रखें। ये छोटे उपहार जीतने वालों को बड़ी खुशियां देंगे।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर
Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited