Makar Sankranti Photoshoot: मकर संक्रांति पर जमकर मारे ऐसे पोज, हिल उठेगा पूरा इंस्टाग्राम - देखें संक्रांति बेबी फोटोशूट, फोटो आईडियाज

Makar Sankranti Photo Pose (मकर संक्रांति फोटो): मकर संक्रांति के उत्सव के बीच पतंग उड़ाने के साथ साथ जमकर फोटो खिंचवाने का भी अलग ही मजा होता है। ऐसे में यहां देखें मकर संक्रांति स्पेशल फोटो खिंचवाने के पोज, मकर संक्रांति बेबी फोटोशूट आईडियाज

Makar Sankranti photo pose, makar sankranti baby photoshoot , sankranti photoshoot ideas

Makar sankranti photoshoot Ideas

Makar Sankranti Photoshoot ideas: मकर संक्रांति के त्यौहार की धूम चारों ओर जोरों पर है, हर कोई तिल गुड़ खाकर अपनी घर की छतों पर जमकर पतंग उड़ाकर त्योहार का जश्न मना रहा है। ऐसे में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के साथ साथ इंस्टाग्राम तो फेसबुक के लिए फोटो खिंचने का भी अलग ही मजा होता है। वहीं अगर आप भी संक्रांति स्पेशल पोस्ट्स ड़ालना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि, पोज क्या मारे तो यहां देखें फोटो खिंचवाने के पोज, मकर संक्रांति बेबी फोटोशूट आईडियाज और मकर संक्रांति के लिए फोटो पोज।

मकर संक्रांति फोटो, Makar Sankranti Photo Pose Baby Photoshoot

कपल मकर संक्रांति पर शानदार फोटोज खिंचवाना चाहते हैं, तो ऐसे वाले फोटो पोज बहुत ही बढ़िया रहेंगे। आपको भी संक्रांति स्पेशल फोटोज में ऐसे लवी डवी पोज करना ही चाहिए। बेशक ही पूरा इंस्टाग्राम तो फेसबुक आपकी मोहब्बत का कायल हो जाएगा।

मकर संक्रांति पर बेबी का प्यारा सा फोटोशूट करना है, तो ऐसा क्यूट सा होम डेकोर कर सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाला शूट कर सकते हैं। आप बच्चे को ट्रेडिशनल पहनाएंगे और आस पास संक्रांति का डेकोर और प्रॉप्स रख देंगे तो बढ़िया लुक आएगा।

क्यूट बेबी का मकर संक्रांति पर बेबी फोटोशूट करना है, तो ऐसी पोज और डेकोर का आईडिया भी फॉलो किया जा सकता है। आप भी ऐसे खुद से पतंग बनाकर बच्चे के हाथ में दे सकते हैं, पतंग पर खुद से कोई प्यारा सा मेसेज लिखना तो सबसे बेस्ट है।

न्यूबॉर्न बेबी के लिए मकर संक्रांति का फोटोशूट करना है, तो फिर ये पतंग का डेकोर और आपका क्यूट सा बेबी ऐसे लुक में गजब ढाएगा।

गर्ल्स मकर संक्रांति पर ऐसे कातिल अंदाज में भी पोज मार सकती हैं, अगर आपने साड़ी पहनी है तो पैरों को ऐसे स्टाइल में रखना बढ़िया लुक देगा। वहीं पतंग को उड़ाने वाला पोज तो मकर संक्रांति के लिए एवरग्रीन है ही। बेशक ही आपको ये वाले पोज मकर संक्रांति फोटोशूट के लिए जरूर ट्राई करने चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited