Makar Sankranti Rangoli designs 2024: मकर संक्रांति के उत्सव में भरें संस्कारों के रंग, देखें रंगोली डिजाइन्स फोटो के बेस्ट आइडिया
Makar Sankranti Rangoli Designs 2024 (मकर संक्रांति की रंगोली डिजाइन): मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है और अगर आप भी मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और पतंग पार्टी के लिए घर को शानदार तरीके से सजाना चाहते हैं। तो मकर संक्रांति स्पेशल बनाना तो बनता है। देखें मकर संक्रांति के लिए नई और बहुत ही प्यारे लुक वाली रंगोली के डिजाइन्स।
Makar sankranti rangoli designs 2024 rangoli designs simple images latest with dots colours 2024 download sankranti ki rangoli
Makar Sankranti Rangoli Designs 2024 (मकर संक्रांति के रंगोली डिजाइन): साल 2024 की शानदार शुरुआत कर अब वक्त के फिर से त्योहारों के रंगों में रंग जाने का और सर्दी को अल्विदा कहने का जी हां अब वक्त है खुले आसमान में पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का त्योहार मनाने का। अगर आप भी मकर संक्रांति पर पतंग पार्टी रखने का प्लान कर रहे हैं, तो त्योहार पर घर की सजावट करना तो बनता है। मकर संक्रांति डेकोरेशन के लिए देखें रंगोली (Rangoli) के लेटेस्ट और सिंपल ईजी डिजाइन्स, मकर संक्रांति की ये रंगोली डिजाइन्स बिगिनर्स के लिए भी बेहतरीन हैं, जिन्हें आप शान से घर में तो आंगन या मंदिर के द्वार पर बनाकर हैप्पी मकर संक्रांति की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं।
Happy Makar Sankranti 2024 Rangoli designs simple easy
मकर संक्रांति के जश्न में चार चांद लगाने के लिए रंगोली के ये नए और बहुत ही प्यारे प्यारे डिजाइन्स एकदम बेस्ट है। देखें मकर संक्रांति पर ट्राई करने के लिए बेस्ट रंगोली डिजाइन्स।
मकर संक्रांति के मौके पर पतंग और लड्डू वाली ऐसी रंगोली बनाना एकदम ही बेस्ट है। आप सूरज और पतंग वाली इस रंगोली को आंगन में बनाएंगे तो त्योहार में चार चांद लग ही जाएंगे।
शुभ संक्रांति की बधाई देती ये रंगोली की सिंपल और सुंदर डिजाइन्स भी कुछ कम नहीं है। आप फूल वाली रंगोली तो झटपट घर के द्वार या मंदिर में बना सकते हैं। वहीं पतंग और लड्डू वाली रंगोली बनाकर तो त्योहार का मजा जबरदस्त हो जाएगा।
तीन रंगों वाली ये पतंग, डोर और मकर संक्रांति के लड्डू वाली रंगोली भी काफी प्यारा लुक दे रही है। आप इस रंगोली को चोकोर स्टाइल में भी बना सकते हैं। वहीं इसके आस पास आप असली फूलों से छोटी छोटी पतंग की डिजाइन्स भी बना सकते हैं।
बड़ी सी ये पतंग मकर संक्रांति के त्योहार पर आंगन में बनाने के लिए एकदम ही बढ़िया रहेगी। ट्रेडिशनल स्टाइल की लटकन वाली पतंग के अंदर आप फूल पत्ती या अपनी पसंद का कोई भी डिजाइन बना सकते हैं।
बड़ी सी रंगोली बनानी है, तो मांडला स्टाइल की ये रंगोली डिजाइन से बेहतर कुछ नहीं होगा। आप बड़े वाले गोले में असली फूल की पत्तियां तो चूड़ी, चम्मच या कांटे का उपयोग कर कोई अच्छी सी सिंपल एलिगेंट डिजाइन भी बना सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
सर्दी में हाथों की ड्राईनेस ने कर दिया है परेशान, तो इन घरेलू नुस्खे से मिलेगा आराम
सर्दी का स्वाद: शकरकंद का हलवा कैसे बनता है? आटे और गाजर की जगह सर्दियों में खाएं शकरकंद का हलवा, नहीं लगेगी ठंड तो बनी रहेगी एनर्जी
Birthday Wishes For Mother In Hindi: मां के जन्मदिन को बनाएं बेहद खास, यहां से भेजें उन्हें बेस्ट बर्थडे विशेज
December Shayari: रोते हैं जब भी हम दिसम्बर में, जम से जाते हैं ग़म दिसम्बर में.., पढ़ें माह-ए-दिसंबर पर खूबसूरत शेर
Latest Blouse Design: खूब ट्रेंड में है ऐसी डिजाइन के फिल्मी ब्लाउज.. लेटेस्ट लुक के लिए गर्ल्स झटपट कर लें ट्राई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited