Makar Sankranti: संक्रांति पर दिनभर धूप में रहने से कहीं स्किन न हो जाए डैमेज, ऐसे रखें ध्यान

Makar Sankranti: सर्दी के मौसम में हम सभी धूप में हमेशा बैठना पसंद करते हैं क्योंकि ऐसा करने से शरीर को गर्माहट तो मिलती है उसके साथ विटामिन डी भी प्राप्त होती है। लेकिन धूप के संपर्क में आने पर हमारे स्क्रीन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए धूप सेंकते समय कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

धूप में बैठने से त्वचा को हो सकते हैं कई नुकसान

मुख्य बातें
  • ज्यादा देर धूप में बैठना त्वचा के लिए हो सकता है नुकसानदायक
  • सन टैन से बचने के लिए ऐसे करें त्वचा की देखभाल
  • धूप में बैठते समय कुछ बातों का जरूर रखें ख्याल

Makar Sankranti: मकर संक्रांति का त्योहार 14 या15 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन हम सभी तिल-गुड़ और स्नैक्स के साथ धूप में बैठकर आनंद लेते हैं। ठंड के मौसम में खिली हुई धूप हर किसी को लुभाती है सनलाइट के सेवन से हमें विटामिन डी तो मिलती है इसके साथ ही दांतो और हड्डियों के लिए भी यह फायदेमंद मानी जाती है कई फायदा के चलते हम पूरा दिन भी धूप में बैठे बैठे गुजार सकते हैं लेकिन धूप में ज्यादा रहने पर त्वचा और सेहत को भी कई नुकसान पहुंचते हैं। त्वचा को धूप के चलते कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए आप कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें।

सनस्क्रीन को लगाना ना भूलें-

गर्मी का मौसम हो या सर्दी का संस्कृत बिना लगाए धूप में बैठने की गलती ना करें क्योंकि यूवी रेज जब हमारी त्वचा को डायरेक्ट संपर्क में आती है तो हमारे स्किन में कई समस्याएं होने लगते हैं इसलिए चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैरों में भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

End Of Feed