Makar Sankranti 2024 Wishes, Quotes: दिल की पतंग देखों.. शायराना अंदाज में दें मकर संक्रांति की बधाई, देखें संक्रांति क्यों मनाते हैं, विशेज, कोट्स
Makar Sankranti 2024 wishes, quotes, shayari: मकर संक्रांति का त्योहार आने वाला है, ऐसे में सभी को नए साल के पहले त्यौहार की बधाई शानदार अंदाज में देना तो बनता ही है। ऐसे में यहां देखें हैप्पी मकर संक्रांति 2024 विशेज, कोट्स, शायरी और मकर संक्रांति क्यों मनाते हैं, मकर संक्रांति के बधाई संदेश।
Makar sankranti wishes in hindi makar sankranti quotes shayari messages in marathi sankranti kyon manate hai
Makar Sankranti 2024 wishes, quotes, shayari: मकर संक्रांति के त्यौहार को हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। नए साल के पहले बड़े त्योहार पर हर कोई सुबह जल्दी उठकर पतंग उड़ाता है तो तिल गुड़ खाकर त्योहार की रौनक में चार चांद लगाता है। इसी के साथ साथ मकर संक्रांति पर एक दूसरे को बधाई देना भी बहुत खास महत्व रखता है, मकर संक्रांति 2024 के लिए आप भी अभी से शानदार मेसेज तैयार कर लें। देखें मकर संक्रांति क्यों मनाते हैं, मकर संक्रांति विशेज, कोट्स, मकर संक्रांति की शायरी, संक्रांति 2024 जोक्स इन हिंदी।
Makar Sankranti Wishes, Quotes, Funny Jokes in hindi
1. मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति 2024 का त्योहार
2. सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा
हैप्पी संक्रांति 2024
3. बासमती चावल और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का यह त्यौहार!
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
4. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
5. काटा रे, काटा रे चिल्लाए मोहल्ले वाले,
पतंग मांजा लुटने सभी जोरो से भागे..
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई,
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति है भाई, संक्रांति है भाई..
Happy Makar Sankranti 2024
6. "गोड नाती गोड सण
तुम्हाला मिळो खूप धन
आनंद ऐश्वर्य सुख समृद्धी
राहो तुमच्या अंगणी
तिळगुळ घ्या गोड गोड बोला
मकर संक्रांतीच्या खूप खूप शुभेच्छा"
7. तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!
8. पतंगाच्या दोराला ढील देऊया,
आकाशात उंच उंच उडवूया,
तिळाचे लाडू नी तिळगुळ खाऊया,
एकमेकांशी गोड बोलू, नाती जपू
असा आत्मविश्वास बाळगूया,
मकर संक्रांतीच्या खूप खूप शुभेच्छा
9. साल भर स्मार्ट फोन चलाकर झुकी हुई गर्दन को सीधा करके पतंग उड़ाने का..
अवसर देने वाले अद्भुत मकर संक्रांति के त्यौहार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
10. मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी का फोटो पतंग पर चिपकाए और घंटो तक पत्नी को उंगलियों पर नचाए.. मजाकिया अंदाज में हैप्पी मकर संक्रांति
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited