Hair colour को बोलिए बाय बाय, 5 मिनट में बालों को इस नेचुरल तरीके से करें Black
Home Remedies For Black Hair: यदि आप भी गंजापन व बालों के लगातार सफेद होने से परेशान हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ जादुई तरीके लेकर आए हैं, जिसके लगातार इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के साथ नेचुरल कलर कर सकते हैं।
Home Remedies For Black Hair: मिनटभर में बालों को इस नेचुरल तरीके से करें ब्लैक
- कम उम्र में बालों का सफेद होना आम बात।
- आंवला बालों को बनाता है लंबा, घना और मजबूत।
- मेहंदी में मिलाएं ये एक चीज बाल हो जाएंगे काले।
Home Remedies For Black Hair: आजकल कम उम्र में बालों का सफेद होना आम बात है। खानपान व जीवनशैली में परिवर्तन के कारण कम उम्र में लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं, इसे काला करने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं। साथ ही केमिकल से बनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें यह बालों की सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। साथ ही यह जड़ों को भी कमजोर व बेजान (Home Remedies For Hair Growth) बनाता है। जिससे बाल रूखे और बेजान हो (home Remedies For Grey Hair) जाते हैं। जिससे व्यक्ति को कुछ ही दिनों में गंजेपन का शिकार होना पड़ता है। इतना ही नहीं यह समग्र स्वास्थ्य के लिए भी काफी नुकसानदायक होता है।
साथ ही यह नेत्र रोग का भी कारण बन (Home Remedies For Dandruff) सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ अक्सर अस्थमा के मरीजों को केमिकल युक्त हेयर कलर इस्तेमाल करने के लिए मना करते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ नेचुरल चीजें बताएंगे, जिसकी मदद से आप बालों को काला कर सकते हैं।
Amla For Hair: आंवला बनाए बालों को काला
आंवला स्वास्थ्य के साथ बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। विटामिन सी से भरपूर यह बालों को घने, लंबे और मजबूत बनाता है। बालों का प्राकृति काला रंग बनाए रखने में यह कारगार होता है। इसके लिए आंवले को मसलकर इसकी गुठली निकालकर पीसकर इसे बालों में लगाएं। यह बालों की जड़ो को मजबूत करने के साथ इसे नेचुरल कलर देने में मदद करता है।
Curry Leaf oil for Hair: करी पत्ता
बालों को नेचुरल कलर देने के लिए करी पत्ते का नाम सुन आप चकित हो गए होंगे। पोषक तत्वों से भरपूर यह स्वास्थ्य के साथ बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही यह बालों को नेचुरल कलर प्रदान करने में भी कारगार करता है। इसके लिए नारियल के तेल में करी पत्ता पीसकर बालों में लगाएं। 25 से 30 मिनट बाद बालों को धो लें।
महेंदी में मिलाएं ये एक चीज
बालों के नेचुरल कलर के लिए हरे पत्ते वाली मेहंदी सबसे अच्छा उपाय है। यदि आप मेहंदी लगाकर बालों को काला करना चाहते हैं तेजपत्ता मिलाकर लगाएं। साथ ही 15 से 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें। आपके बाल पूरे ब्लैक हो जाएंगे।
Tea Leaf For Hair: चाय की पत्ती
चायपत्ती बालों को नेचुरल प्रदान करने के लिए बेहद कारगार होती है। यह बालों लंबा घना और मजबूत बनाने के साथ इसे ब्लैक करने में भी कारगार होता है। इसके लिए एक कप गर्म पानी में चाय की पत्ती मिलाएं। पानी ठंडा हो जाने के बाद इससे धो लें। इसके कुछ देर बाद शैंपू कर लें। आपके बाल कुछ ही देर में ब्लैक हो जाएंगी।
Onion Oil For Hair: प्याज का रस
विटामिन बी1, बी6, मैग्नीशियम, बायोटिन, तांबा व सल्फर से भरपूर यह बालों के जड़ों को मजबूत बनाने के साथ इसे नेचुरल कलर प्रदान करने में सहायक होता है। इसके लिए हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार बालों में प्याज का रस लगाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited