Makeup Tips: चिपचिप वाले मौसम में भी नहीं बहेगा आपका मेकअप! झट से नोट कर लें लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए रामबाण टिप्स

How to get smudge proof makeup (स्मज प्रूफ मेकअप टिप्स): मानसून का मौसम चल रहा है, ऐसे में चिपचिप महसुस करना और पानी में भीग जाना बहुत ही आम है। लेकिन अब समस्या ये है कि, ऐसे ही मौसम से आपके मेकअप की धज्जियां उड़ जाती हैं। तो यहां देखें उमस और बारिश वाले मौसम में स्मज प्रुफ लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए बढ़िया टिप्स।

Makeup tips, monsoon long lasting makeup, sweatfree makeup jaya kishori nita ambani

Makeup tips how to get long lasting makeup in monsoon sweat smudge water proof makeup

Long lasting makeup monsoon (मेकअप टिप्स): बरसात वाला मौसम शुरू हो चुका है, और इस झमाझम बारिश वाले मौसम में कभी पानी में भीग जाना तो कभी उमस के कारण पसीना और चिपचिपी त्वचा की दिक्कत से परेशान होना बहुत ही आम समस्याएं हैं। हालांकि इन्हीं समस्याओं के बीच लड़कियां अपने मेकअप को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। क्योंकि अक्सर ही चिपचिपी स्किन, फेशियल स्वैट और पानी में भीग जाने के कारण चेहरे का मेकअप एकदम बहने लगता है। और किसी फंक्शन या ऑफिस पहुंचने से पहले ही चेहरे का हाल एकदम बेहाल हो जाता है। इसी दिक्कत को झट से दूर करने और आपके चेहरे का नूर बरकरार रखने के लिए नोट करें कुछ शानदार मेकअप टिप्स -

ये भी पढ़ें : बारिश में बनाने के लिए तीखे पकौड़े और मीठी कूकीज की रेसिपी

How to get smudge proof makeup, मेकअप बहने से कैसे बचाएं

बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं रखने के लिए गर्ल्स जरूर ट्राई करें ये मेकअप टिप्स -

मॉइश्चराइजर

अगर आप चाहते हैं कि इस चिपचिप भरे मौसम में आपकी त्वचा भी चमके और मेकअप मिटे भी नहीं तो ऐसे में मेकअप करने से पहले हमेशा ही चेहरे को मॉइश्चराइज करें। आप अच्छे स्मज प्रुफ मेकअप के लिए पानी के बेस वाला कोई मॉइश्चारइजर इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्राइमर

मेकअप करते वक्त प्राइमर लगाना बहुत ही जरूरी स्टेप माना जाता है। लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए आपको अपनी स्किन से मिलता जुलता और त्वचा के लिए सही वाला प्राइमर यूज करना होगा। प्राइमर का सही इस्तेमाल करने पर आपकी स्किन का ऑयल संतुलन में रहता है।

फाउंडेशन

बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में उमस से पसीना आना ही आना है। तो मेकअप करने से पहले फाउंडेशन इस्तेमाल अवश्य करें। और जो फाउंडेशन आप यूज करें वो जितना लाइट हो सके, उसको उतना ही लाइट रखें। ऐसा करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।

मेकअप पाउडर

मेकअप को पसीना आने पर बहने से बचाने के लिए आपको हमेशा ही मेकअप पाउडर से मेकअप सेट करना चाहिए। इस ट्रांसपेरेंट पाउडर को इस्तेमाल कर आपका मेकअप गीला गीला भी नहीं लगेगा।

सनस्क्रीन

बारिश और उमस वाले मौसम में मेकअप बचाने का प्रयास कर रहे हैं, तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल भी करना रामबाण हो सकता है। आप सनस्क्रीन बेस्ड मेकअप का यूज कर सकते हैं।

इन्ही के साथ साथ आप कोशिश करें कि बारिश और उमस के पसीने व चिपचिप वाले मौसम में हैवी मेकअप करने से आप जितना बचेंगे उतना ही अच्छा होगा। लाइट मेकअप करने से आपका मेकअप भी कम खराब होगा और स्किन भी अच्छी निखरी हुई रहेगी। इसी के साथ वाटर प्रुफ मेकअप भी आता है, चाहे तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited