Makeup Tips: चिपचिप वाले मौसम में भी नहीं बहेगा आपका मेकअप! झट से नोट कर लें लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए रामबाण टिप्स

How to get smudge proof makeup (स्मज प्रूफ मेकअप टिप्स): मानसून का मौसम चल रहा है, ऐसे में चिपचिप महसुस करना और पानी में भीग जाना बहुत ही आम है। लेकिन अब समस्या ये है कि, ऐसे ही मौसम से आपके मेकअप की धज्जियां उड़ जाती हैं। तो यहां देखें उमस और बारिश वाले मौसम में स्मज प्रुफ लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए बढ़िया टिप्स।

Makeup tips how to get long lasting makeup in monsoon sweat smudge water proof makeup

Long lasting makeup monsoon (मेकअप टिप्स): बरसात वाला मौसम शुरू हो चुका है, और इस झमाझम बारिश वाले मौसम में कभी पानी में भीग जाना तो कभी उमस के कारण पसीना और चिपचिपी त्वचा की दिक्कत से परेशान होना बहुत ही आम समस्याएं हैं। हालांकि इन्हीं समस्याओं के बीच लड़कियां अपने मेकअप को लेकर भी काफी परेशान रहती हैं। क्योंकि अक्सर ही चिपचिपी स्किन, फेशियल स्वैट और पानी में भीग जाने के कारण चेहरे का मेकअप एकदम बहने लगता है। और किसी फंक्शन या ऑफिस पहुंचने से पहले ही चेहरे का हाल एकदम बेहाल हो जाता है। इसी दिक्कत को झट से दूर करने और आपके चेहरे का नूर बरकरार रखने के लिए नोट करें कुछ शानदार मेकअप टिप्स -

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : बारिश में बनाने के लिए तीखे पकौड़े और मीठी कूकीज की रेसिपी

संबंधित खबरें

How to get smudge proof makeup, मेकअप बहने से कैसे बचाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed