Navratri Vrat Recipe in Hindi: नवरात्रि व्रत में जमकर खाएं मखाने की ये 3 डिशेज.. देखें व्रत वाली स्पेशल सिंपल टेस्टी रेसिपी
Navratri Vrat Recipe in Hindi (नवरात्रि व्रत में क्या खाए): नवरात्रि शुरू होने वाली है, ऐसे में अगर आप नवरात्रों में माता रानी के नाम का व्रत रख रहे हैं। तो आपके लिए व्रत वाली ये रेसिपीज काम की हो सकती हैं। व्रत में मखाना खाना काफी हेल्दी होता है, देखें व्रत में मखाना कैसे खाएं, रेसिपी इन हिंदी।

Makhana Recipe for Navratri vrat 2024
Navratri Vrat Recipe in Hindi (नवरात्रि व्रत में क्या खाए): नवरात्रि 2024 का पावन त्योहार बस आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी इस साल नवरात्रों पर माता रानी के नाम का व्रत रख रहे हैं। तो व्रत में खास मखाने से बनी ये वाली डिशेज खाना एकदम ही बेस्ट हो सकता है। मखाना स्वाद में तो शानदार होता ही है, साथ ही ये सेहत के लिए भी अच्छा होता है। ऐसे में इस बार के व्रत में आप जरूर ही मखाना से बनी ये 3 खास डिशेज ट्राई करके देखें, जो आपके परिवार के हर सदस्य को काफी पसंद आने वाली है। देखें नवरात्रि स्पेशल रेसिपी इन हिंदी, नवरात्रि व्रत में क्या खाएं और मखाना रेसिपी।
Makhana Recipe in Hindi for Navratri Fast
मखाना टिक्की
व्रत में शानदार मखाना आलू टिक्की बनाकर सर्व करना बेहतरीन हो सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले 4 उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लेना है। और 1 कप मखाना तो बादाम लेकर उसको अच्छे से पीस लेना है। फिर आपको मैश किए आलू में सारे सूखे मसाले डालने हैं और उसी में मखाने का पाउडर भी एड करना है। इसी में आप धनिया और हरी मिर्च भी डाल लें। और बस इससे छोटी छोटी टिक्की तैयार कर लें।
मखाना चाट
बहुत ही टेस्टी और हेल्दी व्रत वाला स्नैक तैयार करना है, तो मखाना चाट की रेसिपी आपके काम की हो सकती है। आपको ये बनाने के लिए खास मखाने को पैन में घी के साथ रोस्ट करना है और इसी के साथ आपको ड्राई फ्रूट्स भी रोस्ट कर लेने होंगे। और बस आपका शानदार मिक्स ड्राई फ्रूट वाला मखाना चाट तैयार है। इसको आप काली मिर्च तो व्रत वाले नमक के साथ गार्निश भी सकते हैं। इसके साथ अनार या कोई फल भी डालेंगे तो अच्छा लगेगा।
मखाना खीर
टेस्टी मखाना खीर बनाने के लिए आपको सबसे पहले मखाने और काजू को एक पैन में घी के साथ रोस्ट कर लेना है। और उसके बाद हल्का सा व्रत वाला नमक छिड़क देना है। फिर जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें थोड़े मखाने, काजू और इलाइची को पीस लें। फिर दूसरा पैन लेकर उसमें 2 से 3 कप दूध डालकर उबाल लें, अच्छा उबाल आने के बाद आप इसमें चीनी डाल लें और अच्छे से मिला लें। फिर मखाना और ड्राई फ्रूट का पेस्ट डालकर भी अच्छे से चला लें। और बस शानदार स्वादिष्ट व्रत वाली खीर को अच्छे से गाढ़ा होने तक चला लें। और फिर कटे मखाने तो ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

टीनएज बच्चों के चेहरे पर हो रहे खूब पिंपल्स? तो रोजाना करें ये 5 आसान काम, बेदाग हो जाएगी स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited