Makhana Raita for Summer: गर्मियों में ऐसे बनाएं स्वादिष्ट Makhana Raita, झटपट नोट कर लें ये आसान सी रेसिपी

Makhana Raita for Summer (मखाना रायता): गर्मियों में पेट को ठंडा ठंडा कूल कूल रखने के लिए डाइट में दूध, दही, छाछ जैसी चीजें जरूर शामिल करें। ऐसे में टेस्टी लंच के साथ गर्मियों में रायता बनाना भी बेस्ट होता है, देखें स्वादिष्ट मखाना रायता की रेसिपी जो स्वाद तो सेहत के लिए लाजवाब है।

Makhana raita recipe for summer in Hindi

Makhana Raita for Summer (मखाना रायता): चुभती जलती गर्मी वाले इस मौसम में हेल्दी, हाइड्रेटेड रहना तो अच्छा अच्छा खाना खाना काफी जरूरी होता है। गर्मियों में जरूर ही आपको भी दही-छाछ जैसी ठंडी ठंडी चीजें खाने में खूब स्वाद आ रहा होगा। ऐसे ही गर्मियों में घर पर ही बहुत स्वादिष्ट रायता भी तैयार किया जा सकता है। रायता वैसे तो कई तरह का होता है, लेकिन गर्मियों में आप बहुत टेस्टी और हेल्दी मखाना का रायता बना सकते हैं। जो आपकी बॉडी को ठंडा भी रखेगा और कई तरह की बीमारियों से बचाएगा भी। यहां देखें गर्मियों में लजीज रायता कैसे बनाएं, मखाना रायता रेसिपी इन हिंदी।

Makhana Raita Recipe in Hindi for Summer

दही से बना रायता सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं उस रायता में अगर मखाना एड कर दिया जाए, तो वो और ज्यादा स्वादिष्ट हो जाता है। मखाना में कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्ब्स तो प्रोटीन भी होते हैं। देखें हेल्दी टेस्टी मखाना रायता कैसे बनता है।

सामग्री

घर पर टेस्टी सा मखाना रायता बनाने के लिए आपको सबसे पहले ये चीजें तैयार रखनी होंगी।

End Of Feed