Male Grooming Tips: यंग लड़कों को मिनटों में स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट बनाती हैं ये ग्रूमिंग टिप्स, बदलेगा लुक तो हर कोई करेगा तारीफ

Men Grooming Tips: महिलाओं की तुलना में पुरुष अपनी स्किन पर काफी कम ध्यान देते हैं। यही कारण है कि उन्हें जल्दी दाग-धब्बे होते हैं, पिंपल निकल आता है और चेहरा डल दिखता है। ऐसे में पुरुषों को स्किन केयर और बॉडी केयर करना चाहिए। आज हम आपको मर्दों के ग्रूमिंग रूटीन के बारे में बताएंगे।

Grooming Tips For Men In Hindi
Men Grooming Tips: क्या आप जानते हैं कि 16 अगस्त को अमेरिका मेन्स ग्रूमिंग डे मनाता है। मेन्स ग्रूमिंग डे यानी पुरुषों को खूद को संवारने का महत्व बताना। वैसे भी खूबसूरती पर जितना हक महिला का है उतना ही पुरुषों का भी है। बदलते समय में यह जरूरी है कि लड़के भी समझें कि फिटनेस के साथ-साथ पर्सनालिटी पर पूरा ध्यान देना चाहिए। माना कि मर्द, महिलाओं की तरह स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं कर सकते क्योंकि अभी ये शब्द एक जेंडर से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन बता दें कि अगर लड़के स्किन केयर यानी स्किन का ध्यान रखते हैं तो उन्हें अच्छा महसूस होगा और साथ ही कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। जिस तरह आप ब्रश करते हैं, नहाते हैं.. खुद को साफ रखते हैं तो आपको अच्छी फीलिंग आती है। ठीक वैसे ही अगर आप जिम के साथ चेहरा और बालों की देखभाल करते हैं तो आपको अच्छा फील होता है। इस पूरे प्रोसेस में हेयरकटिंग से लेकर दाढ़ी बनाने तक शामिल है।

How Should A Man Groom His Body And Skin/ Guys Grooming-

1) ऐसी रखें दाढ़ी

आजकल दाढ़ी रखना ट्रेंड हैं। लेकिन सिर्फ कैसे भी दाढ़ी रखने वाले अच्छे नहीं दिखते हैं। दाढ़ी को भी देखभाल की जरूरत होती है, जिससे आप साफ सुथरे और खूबसूरत दिखते हैं। समय समय पर दाढ़ी को ट्रीम करें और शेप दें। अगर आप दाढ़ी छोटी रखना चाहते हैं तो भी एक शेप में रखें। मार्केट में कई तरह के दाढ़ी बाम भी मिलते हैं, जो दाढ़ी के साथ-साथ स्किन को भी नमी देने का भी काम करते हैं।

2) रोज फेस वॉश करें

दाढ़ी पर ध्याल देने के साथ साथ चेहरे पर ध्यान देना भी जरूरी है। चेहरे पर साबुन लगाना गुजरे जमाने की बात हो गई। अब आपको चेहरे पर फेस वॉश लगाना चाहिए। सिर्फ लड़की ही नहीं, लड़कों की स्किन भी सेंसेटिव होती है, ऐसे में फेस वॉश आपकी स्कीन को स्मूथ रखता है और मुंहासे के साथ रेजर बर्न से भी सुरक्षित रखता है।
End Of Feed