इस तरीके से बनाएं मैंगो कुल्फी, मिलेगा आम का जोरदार स्वाद, बच्चे-बड़े सभी करेंगे पसंद

Mango Kulfi Recipe In Hindi (मैंगो कुल्फी कैसे बनाएं): जलती चुभती गर्मी के मौसम में ठंडा-ठंडा और कूल-कूल रहने के लिए आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक जैसी कई चीजें हमारी रूटीन में शामिल हो जाती है। कई बार बच्चे आइसक्रीम खाने की जिद्द करते हैं, जो कि काफी कॉस्टली भी होता है। ऐसे में अगर आप कम खर्च में आइसक्रीम या कुल्फी घर पर ही बना लें तो ये सबसे बेस्ट रहेगा। यहां देखिए मैंगो कुल्फी बनाने की पूरी रेसिपी।

Mango Kulfi Recipe In Hindi

Mango Kulfi Recipe In Hindi: गर्मी में हर किसी को ठंडी-ठंडी चीजें खाने-पीने का दिल करता है। खासकर कोल्ड ड्रिंक, कुल्फी और आइसक्रीम खाने की बात ही अलग होती है। गर्मियों में शरीर को चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने के लिए लगभग हर कोई कुछ न कुछ ठंडी चीजों का सेवन करते हैं। खासकर बच्चे तो इतने जिद्दी होते हैं कि उन्हें रोजाना कुल्फी या आइसक्रीम चाहिए ही होती है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी रोज-रोज मार्केट वाली आइसक्रीम या कुल्फी खाने की जिद्द कर रहे हैं तो आप उनके लिए घर पर ही मैंगो कुल्फी बनाकर खिला सकती हैं। गर्मी के मौसम में सबकी फेवरेट आम के फ्लेवर वाली कुल्फी बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं मैंगो कुल्फी की पूरी रेसिपी इन हिंदी।

मैंगो कुल्फी बनाने की सामग्री, Mango Kulfi Ingredients

  • 40ml गाढ़ा दूध
  • 1/2 कप आम का गूदा
  • 1/2 कप क्रीम
  • 12-15 बादाम (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • ½ चम्मच केसर
मैंगो कुल्फी बनाने की विधि, How To Make Mango Kulfi Recipe In Hindi

End Of Feed