Mustard Oil For Skin Benefits: सरसों तेल से शरीर की करें मालिश, चमकदार रहेगी त्वचा

Mustard Oil For Skin Benefits: सरसों का तेल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह त्वचा में नमी लाने और पोषण लेने में मदद करता है। त्वचा के सूखेपन को यह दूर करने में बहुत प्रभावी माना जाता है। इसका इस्तेमाल पुराने समय से किया जाता रहा है। यह रूखी त्वचा को भी मॉइश्चराइज करने में मदद कर सकता है।

Mustard Oil For Skin Benefits

ऐसे लगाएंगे सरसों का तेल तो खूबसूरती रहेगी बरकरार

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ब्यूटी को बढ़ाने में मददगार होता है सरसों का तेल
  • त्वचा में निखार लाने के लिए सरसों के तेल को यूं लगाएं
  • सरसों का तोल हमारी त्वचा को मॉइश्चराइज करता है

Mustard Oil For Skin Benefits: सरसों का तेल खाना बनाने के लिए हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सरसों के तेल में कुछ ऐसे भी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। चेहरे की त्वचा को साफ रखने के लिए लोग बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करते हैं, जो कि अधिकतर केमिकल से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को फायदा ना पहुंचा कर नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। इनकी बजाय आप सरसों के तेल का उपयोग चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने के तरीके के बरे में जानना जरूरी है।

सरसों के तेल का इस्तेमाल कर आप पा सकते हैं चमकदार त्वचा-

त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए सबसे बेस्ट तेलों को माना जाता है। इससे चेहरे की और भी समस्याएं दूर होती हैं।

चेहरे पर सरसों का तेल लगाने का फायदा-

त्वचा में निखार लाए-

रात को सोने से पहले चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार आता है। यह चेहरे के निशान दाग धब्बे पिगमेंटेशन और कालेपन को दूर करता है। इससे आपको साफ और चमकती हुई त्वचा मिलती है।

चेहरे से कील मुंहासे दूर करे-

सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं यह चेहरे पर मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने और उसे हटाने में मदद करता है हीलिंग गुणों के कारण यह चेहरे के घाव को जल्दी ही भर देता है और कील मुहांसों को कम करता है।

Weight Loss Smoothie: वजन घटाने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये स्मूदी, कुछ ही दिनों में मिलेगा बेहतर रिजल्ट

डेड स्किन को रिमूव करे-

सरसों के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं यह फ्री रेडिकल से लड़ता है और त्वचा की डेड सेल्स को साफ करता है। यह प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, त्वचा की गहराई से सफाई करता है।

त्वचा को टाइट और ग्लो लाने में सरसों का तेल बेहद फायदेमंद माना जाता है चेहरा की त्वचा को टाइट करने के साथ-साथ चेहरे की झुर्रियां और फाइनलाइन को भी हटाने में बेहद मददगार होता है और आपकी स्किन यंग नजर आती है यह चेहरे की रंगत निकालता है और ग्लो लाता है। ‌

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited