Mutter Raita : सर्दी में खाएं हरी मटर का रायता, जानें आसान सी रेसिपी

Mutter Raita : सर्दियों में हरे मटर से तैयार रायता का स्वाद काफी जबरदस्त हो सकता है। इस रायते को आप गर्मागर्म पराठे और पुलाव के साथ अपने मेहमानों को सर्व कर सकते हैं। सर्दियों के दिनों में मटर के रायते को बनाना बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं हरे मटर से घर पर रायता कैसे बनाएं?

सर्दी में खाएं हरी मटर का रायता, जानें आसान सी रेसिपी
मुख्य बातें
हरे मटर का रायता स्वाद में है जबरदस्त
गर्मागर्म पराठे के साथ मेहमानों को सर्व करें मटर का रायता
हरे मटर का रायता पाचन को करेगा दुरुस्त

Mutter Raita : सर्दियों में हरी मटर के कई तरह के डिशेज आपने खाएं होंगे। अक्सर मटर से लोग आलू-मटर की सब्जी, पराठे, पुलाव जैसी चीजें बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी हरी मटर से तैयार रायता का सेवन किया है? अगर नहीं, तो एक बार इस रेसिपी को अपने घर में जरूर ट्राई करें। सर्दियों में मटर से तैयार रायता खाने से आपके सेहत को भी काफी लाभ हो सकते हैं तो फिर देरी किस बात की। आज गर्मागर्म पराठे के साथ इस रेसिपी को जल्द से जल्द ट्राई करें। आइए जानते हैं घर पर हरे मटर से रायता कैसे तैयार करें?

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed