Ganga Vilas Cruise: कौन हैं गंगा विलास क्रूज के मालिक राज सिंह, ऐसे आया तैरता हुआ फाइव स्टार होटल बनाने का आइडिया

Ganga Vilas Cruise owner: दुनिया का सबसे विशाल रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) का सफर जारी है। गंगा विलास क्रूज को प्राइवेट कंपनी मैनेज कर रही है। आइये जानते हैं कौन हैं इसके मालिक।

Ganga Vilas Cruise owner: दुनिया का सबसे विशाल रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) का सफर जारी है। वाराणसी (Varansi) से निकलकर यह क्रूज अपने 39 यात्रियों के साथ 51 दिनों में डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। यह क्रूज पर्यटकों को लेकर वाराणसी से बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। इस दौरान 27 नदियों से होकर 50 पर्यटन स्थल से जुड़ेंगे। इस क्रूज में फाइव स्टार होटल वाली तमाम सुविधाएं हैं और इसे लेकर सैलानियों में खासा उत्साह है।

क्रूज 62.5 मीटर लंबा और 12.8 मीटर चौड़ा है। इसमें पर्यटकों के लिए 18 सुइट्स हैं। 40 सीट वाला एक रेस्टोरेंट, स्पा और तीन सनडेक बने हैं। इस क्रूज पर एक सुइट की बुकिंग 38 लाख रुपए की है। इस क्रूज पर सवार होकर भारत घूमने की लोगों में इतनी लालसा है कि अगले दो साल के लिए इसकी बुकिंग फुल हो चुकी है। गंगा विलास की टिकट और खूबियों पर काफी बात हो चुकी है लेकिन उस इंसान के बारे में बात करना बेहद जरूरी है जो इसका मालिक है।

कौन है गंगा विलास क्रूज का मालिक

End Of Feed