सेवइयां से मुंह मीठा कर बोले Eid Mubarak! देखें ईद की खुशियों में मिठास घोलने के लिए लजीज Meethi Sevai की आसान रेसिपी

Meethi Sevai recipe for Eid: ईद उल फितर पर मुंह मीठा करने के लिए ट्रेडिशनल स्टाइल में बनी मीठी सेवइयां से बेहतर क्या हो सकता है। घर पर ही लजीज सेवई बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान सी रेसिपी। जिसे खाकर बेशक घर आए मेहमानों के मुंह के जायके के साथ साथ त्योहार की खुशियों और रिश्तों में भी मिठास घुल जाएगी।

Meethi Sevai recipe for Eid see how to make Eid special tasty sweet Sevaiya dessert (Photo credit - Instagram @Rukmi golden kitchen)

Meethi Sevai recipe for Eid: त्योहार की खुशियों का मज़ा दुगना तब होता है, जब परिवार संग लजीज खाने के साथ दावत-ए-ईद (Eid 2023) पर कुछ मीठा हो जाए। ईद पर मिठाई के तौर पर आप मीठी सेवई (Sevai) बनाकर त्योहार का लुत्फ उठा सकते हैं। स्वाद में कमाल और बनाने में आसान ईद स्पेशल मीठी सेवई (Sweet vermicelli recipe) बेशक बच्चों से लेकर बड़ो तक हर किसी को बहुत ही पसंद आएगी। ईद की शाही दावत के बाद आप घर आए मेहमानों को दूध वाली लजीज सेवई सर्व कर (Eid sevai recipe) सकते हैं। मीठे का मन नहीं हो तो नमकीन सेवई भी बनाई जा सकती है, हालांकि ईद पर मीठी सेवइयां ही रिश्तों में नया रंग घोल सकती हैं।
रेस्टोरेंट जैसी बेहद स्वादिष्ट सेवई बनाने के लिए आपको घर पर थोड़ी सी तैयारी करनी होगी, और मात्र 45 मिनट के अंदर ही आपकी टेस्टी मीठी सेवइयां बनकर तैयार हो जाएगी। यहां हम आपको बताएंगे कि, चार लोगों के हिसाब (how to make sweet sevai) से अगर आपको घर पर सेवई बनानी है। तो निम्न सामग्री को बताई गई निश्चित मात्रा में या अपनी जरूरत के हिसाब से लिया जा सकता है। ईद के साथ साथ आप यू भी किसी त्योहार पर या जब मीठा खाने का मन तब सेवइयां बनाकर एन्जॉय (Sweet vermicelli easy recipe) कर सकते हैं। यहां देखें टेस्टी और ईजी सेवइयां बनाने की ईद स्पेशल रेसिपी -

How to make Meethi Sevai on EID, ईद स्पेशल मीठी सेवइयां कैसे बनाएं

ईद उल फितर 2023 पर आप घर में मीठी सेवई बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो ट्रेडिशनल देसी घी, दूध और बादाम पिस्ता की गार्निशिंग वाली सेवई एकदम जबरदस्त लगेगी। आप सेवई का स्वाद बढ़ाने के लिए खोया भी डाल सकते हैं, अपनी पसंद अनुसार यहां देखें 4 लोगों के हिसाब से सेवई बनाने की आसान रेसिपी -
सामग्री
  • आधा कप पिस्ता
  • आधा कप बादाम
  • 1 पैकेट वर्मीसिली या कच्ची सेवई
  • देसी घी
  • 1 कप दूध
  • 1 कप शक्कर का सिरप
  • 1 चुटकी इलायची पाउडर
  • 1 चुटकी केसर
  • थोड़ा सा खोया
End Of Feed