Mehndi Designs For Karwa Chauth: करवाचौथ के मौके पर हाथों में रचाएं ऐसी खूबसूरत मेहंदी, देखें मेहंदी के सबसे लेटेस्ट डिजाइन

Mehndi Designs For Karwa Chauth 2024: करवाचौथ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस खास मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं। मेहंदी भी सोलह श्रृंगार का हिस्सा है। इसलिए आज हम आपके लिए करवाचौथ स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें लगाकर आपका रूप और निखर जाएगा।

latest modern mehndi designs for karwa chauth 2024 see photos

Mehndi Designs For Karwa Chauth 2024: सालभर सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का इंतजार करती हैं। ये दिन हर शादीशुदा महिला की जिंदगी के सबसे खास दिनों में से एक होता है। इस दिन अपने पिया जी से लिए निर्जला उपवास रखकर वो उनके दिर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं। फिर चांद निकलने पर पति के हाथों से ही व्रत खोलती हैं। ऐसे में सोलह श्रृंगार उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। अब सोलह श्रृंगार की बात हो ही रही है तो मेहंदी को भला कैसे भूला जा सकता है। आइये आज हम आपको करवाचौथ स्पेशल सबसे खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन दिखाते हैं।

Karwa Chauth Mehndi Designs Photos, Arabic Chand Mehndi Designs -

Chand Mehndi Designs Photo

हथेली पर ऐसी करवाचौथ स्पेशल चांद डिजाइन वाली मेहंदी लगाकर आप अपने चांद जैसे मुखड़े की शोभा बढ़ा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

Jaal Design Mehndi Designs

जाल डिजाइन वाली मेहंदी का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। ऐसे डिजाइन सालों से हमारी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं। इन्हें लगाना भी काफी ज्यादा आसान है।

End Of Feed