Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2023: गोरे हाथों में रचाएं प्यारे भैया के लिए शगुन मेहंदी, देखें सिंपल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for Raksha Bandhan 2023 Easy, Simple and Special (राखी की मेहंदी डिजाइन 2023): राखी का त्योहार बस आने ही वाला है, इस दिन बहने अपने भाईयों को राखी बांध सलामती की दुआ मांगती हैं। राखी पर पूजा-पाठ करने के साथ साथ शगुन की मेहंदी लगाने का भी गहरा महत्व है। देखें इस रक्षा बंधन भाई के नाम की मेहंदी लगवाने के लिए राखी के लेटेस्ट डिजाइन्स।

Mehndi designs for Raksha Bandhan latest simple easy mehndi for Rakhi Arabic floral back hands

Mehndi designs for Raksha Bandhan: हिंदू धर्म में मेहंदी लगवाना बहुत ही शुभ और शगुन वाला माना जाता है। एसे में महिलाएं तीज त्योहारों पर भर भर के मेहंदी लगवाती हैं। अब राखी का प्यारा सा त्योहार आने ही वाला है, और राखी पर बहने अक्सर ही भाई के नाम की शगुन मेहंदी लगवाती हैं। आप भी इस राखी सिंपल और सुंदर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाना चाहती हैं, तो ये रही राखी की मेहंदी के लेटेस्ट और शानदार डिजाइन्स। जो आपके गोरे गोरे हाथों में खूब खिलेंगे।

Latest simple Arabic back hands mehndi designs for Raksha Bandhan

भाई-बहन की मेहंदी

Happy Raksha Bandhan mehndi

भाई के लिए हाथों में प्यारी शगुन की मेहंदी रचानी है, तो राखी बांधते हुए कि ये वाली मेहंदी बहुत ही जबरदस्त हो सकती है। आप भी दोनों हाथों में ऐसा फूल, बेल, बूटों वाला सुंदर दृष्य ऊकेर सकते हैं।

भरवां राखी मेहंदी

Mehndi designs for raksha bandhan

मेहंदी लगाने का खूब शौक है, और राखी पर मेहंदी लगवा रही हैं। तो फिर भरवां स्टाइल की ये भरी भरी और बेहद सुंदर मेहंदी का डिजाइन बहुत ही बढ़िया रहेगा।

End Of Feed