Mental Health day Poster: विश्व मानसिक दिवस पर बनाएं ये शानदार पोस्टर, झट से जीत जाएंगे फर्स्ट प्राइज
World Mental Health day poster making (वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के पोस्टर): हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश दुनिया में इस दिन सेमिनार, जागरुकता अभियान, प्रतियोगिता आदि करवाई जाती है। यहां देखें मेंटल हेल्थ डे के लिए शानदार पोस्टर के आइडियाज, जो आप स्कूल की कॉम्पीटिशन में बनाकर पहला इनाम जीत सकते हैं।
Mental health day poster making world mental health day 2023 poster ideas for kids drawing competition mental health
World Mental health day Poster: शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी आवश्यक होता है, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को अहमियत प्रदान करने वाले इस दिन पर देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कई जागरुकता अभियान, सेमिनार और प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करवाई जाती हैं। अगर आपके स्कूल में भी मेंटल हेल्थ डे पर कोई पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन है, तो ये पोस्टर के आइडियाज आपके बड़े काम के हो सकते हैं।
Mental health day 2023
विश्व मानसिक दिवस पर कोई सिंपल और सुंदर लुक वाला पोस्टर बनाना है, तो ये वाला पोस्टर काफी प्यारा रहेगा। आप डॉक्टर वाले स्टेथोस्कोप से दिमाग का इलाज करने का चित्रण कर सकते हैं।
World Mental health day poster
दिमाग भी बिल्कुल धरती की तरह ही होता है, ऐसे में अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आपको भी हेल्दी तरीके अपनाने होंगे। इसी प्रेरणा के साथ ये वाला पोस्टर का आइडिया भी कुछ कम नहीं है। हरी पट्टियां विश्व मानसिक दिवस का सिंबॉल होती हैं।
World Mental health day poster ideas
बच्चों के लिए थोड़ा क्रिएटिव और सिंपल पोस्टर तैयार करना है, तो बिना कुछ लिखा हुआ ये ग्लोब और दिमाग का चित्र भी अच्छा है। आप इसके आस पास कोई स्लोगन हिंदी में लिख सकते हैं।
World Mental health day poster making ideas
खराब मानसिक स्वास्थ्य होने की स्थिति में मरीजों के दिमाग में कई तरह के बुरे बुरे ख्याल आते हैं। उन्हीं ख्यालों का और मेंटल हेल्थ ही जरूरत जताता ये पोस्टर विश्व मानसिक दिवस की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए बेस्ट रहेगा। आप इसे पेंसिल कलर से शेडिंग भी कर सकते हैं।
World Mental health day quotes
स्लोगन वाले ये पोस्टर भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, मेंटल हेल्थ की जरूरत और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य न होने की स्थिति दर्शाते ये पोस्टर्स काफी प्रभावी भी हैं। 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले विश्व मानसिक दिवस पर आपको अपने स्कूल-कॉलेज में ये पोस्टर बनाकर सबको इंप्रेस करना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited