Mental Health day Poster: विश्व मानसिक दिवस पर बनाएं ये शानदार पोस्टर, झट से जीत जाएंगे फर्स्ट प्राइज

World Mental Health day poster making (वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के पोस्टर): हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश दुनिया में इस दिन सेमिनार, जागरुकता अभियान, प्रतियोगिता आदि करवाई जाती है। यहां देखें मेंटल हेल्थ डे के लिए शानदार पोस्टर के आइडियाज, जो आप स्कूल की कॉम्पीटिशन में बनाकर पहला इनाम जीत सकते हैं।

Mental health day poster making world mental health day 2023 poster ideas for kids drawing competition mental health

World Mental health day Poster: शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी आवश्यक होता है, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। वैश्विक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को अहमियत प्रदान करने वाले इस दिन पर देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कई जागरुकता अभियान, सेमिनार और प्रतियोगिताएं आदि आयोजित करवाई जाती हैं। अगर आपके स्कूल में भी मेंटल हेल्थ डे पर कोई पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन है, तो ये पोस्टर के आइडियाज आपके बड़े काम के हो सकते हैं।

World Mental health day 2023 poster making ideas for kids

Mental health day 2023

विश्व मानसिक दिवस पर कोई सिंपल और सुंदर लुक वाला पोस्टर बनाना है, तो ये वाला पोस्टर काफी प्यारा रहेगा। आप डॉक्टर वाले स्टेथोस्कोप से दिमाग का इलाज करने का चित्रण कर सकते हैं।

End Of Feed