Merry Christmas 2023 WhatsApp Wishes: जीसस का हाथ हो, जीसस का साथ हो...व्हाट्सऐप पर करीबियों को भेजें ये स्पेशल क्रिसमस मैसेज

Merry Christmas 2023 WhatsApp Wishes, Images: क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर में लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसे में जिन लोगों से आप मिल नहीं सकते हैं, उन्हें व्हाट्सऐप के मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें क्रिसमस कोट्स, मैसेज, शायरी।

Merry Christmas 2023 WhatsApp Wishes

Merry Christmas 2023 WhatsApp Wishes

Merry Christmas 2023 WhatsApp Wishes, Images: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, और इसके चंद दिनों के बाद हम सभी साल 2023 का स्वागत करेंगे और नए साल का जश्न मनाएंगे। क्रिसमस के त्योहार पर पूरे घर पर सजाया जाता है। लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाते हैं। केक बनाते हैं और पार्टियां भी रखते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों को इस दिन सेंटा के सरप्राइज गिफ्ट्स का इंतजार रहता है। क्रिसमस के मौके पर लोग अपने-अपने खास अंदाज में एक-दूसरे को विश करते हैं, लेकिन कुछ लोग हमसे दूर होते हैं। तो जिनसे हम क्रिसमस पर मिल नहीं सकते उन्हें मैसेज या कॉल के जरिए शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी किसी अपने को क्रिसमस की बधाई भेजना चाहते हैं, तो हम यहां दिए मैसेजेज उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए भेज सकते हैं। यकिनन उन्हें आपका ये प्यारा संदेश पंसद आएगा।

Christmas WhatsApp Wishes In Hindi-क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे

हैप्पी क्रिसमस डे

जीसस का हाथ हो

जीसस का साथ हो

जीसस का निवास हो

आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो

क्रिसमस डे की शुभकामनाएं

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है

और तारो ने आसमान सजाया है,

लेकर तोहफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.

Merry Christmas Dear

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते

सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,

खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.

हैप्पी क्रिसमस डे

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,

क्रिसमस का हम सब करें स्वागत.

क्रिसमस डे की शुभकामनाएं

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,

हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.

हैप्पी क्रिसमस डे

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,

ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन

सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,

भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,

यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.

Merry Christmas 2023

इस क्रिसमस आपका जीवन

क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और

भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई

देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तोहफा और खुशियां दे जाएगा.

हैप्पी क्रिसमस डे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited