Merry Christmas 2023 Wishes Images, Quotes: क्रिसमस की सबको भेजें शुभकामनाएं और इन खूबसूरत कोट्स संग ऐसे करें क्रिसमस विश
Merry Christmas, Happy Christmas Day 2023 Wishes Images, Quotes, WhatsApp Status, Photos, Messages: हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर अगर आप अपने दोस्त, परिवार, रिश्तेदार, पार्टनर या कलिग को क्रिसमस की बधाई भेजना देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए खूबसूरत मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं।
Merry Christmas 2023 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: क्रिसमस डे हर साल 25 दिसंबर को भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस पवित्र दिन इशा मसीह का जन्म हुआ था। इसी कारण उनके जन्मदिन पर यह त्यौहार मनाया जाता है। क्रिसमस डे के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को गिफ्ट देकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट करते हैं। खासकर, छोटे बच्चों को इस दिन गिफ्ट का इंतजार रहता है। इस खुशी के मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना देना भी नहीं भुलते हैं। अगर आप भी किसी अपने को क्रिसमस डे के मौके पर बेहतरीन मैसेज और कोट्स के साथ बधाई देना चाहते हैं तो फिर आप इन चुनिंदा बधाई संदेश को भेज सकते हैं।
Christmas Wishes In Hindi-इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
Merry Christmas 2023
सदा दूर रहें आप गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है मेरी दिल की गहराइयों से।
हैप्पी क्रिसमस डियर 2023
Merry Christmas 2022 Wishes Images
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
ना कार्ड भेज रहा हूं
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से
मैं आपको क्रिसमस की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
Merry Christmas 2023
इस क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।
Merry Christmas 2023
Merry Christmas 2022 Wishes Images
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा!
Merry Christmas 2023
जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं
Merry Christmas 2023
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं
Merry Christmas 2023
Merry Christmas 2022 Wishes Images
जीवन में लाए खुशियां अपार,
सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार।
शुभकामना हमारी करें स्वीकार,
आया है क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार।
मैरी क्रिसमस!
Merry Christmas 2023
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं
क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियां अपार,
सैंटा क्लॉज आये आपके द्वार,
शुभकामना करें स्वीकार!
Merry Christmas 2023
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें स्वागत.
क्रिसमस डे की शुभकामनाएं
Merry Christmas 2022 Wishes Images
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
Merry Christmas 2023
Merry Christmas 2022 Wishes Images
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा.
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा.
हैप्पी क्रिसमस डे 2023
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited