Christmas Wishes reply: फैमिली, फ्रेड्स को क्रिसमस मैसेज का रिप्लाई देने के लिए भेजें ये बेहतरीन कोट्स, मैसेज, शायरी
Christmas Wishes reply: बच्चों के बीच क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन लोग चर्च भी जाते हैं और प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही क्रिस्मस डे के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं।
christmas 2023
Merry Christmas reply wishes, Greetings: आज यीशु का जन्मदिवस है और इसे हर साल क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। क्रिस्मस के लिए हफ्तों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। घर को सजाया जाता है, क्रिस्मस ट्री लगाया जाता है, रंग-बिरंगी लड़िया लगाई जाती हैं और एकदूसरे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं। इसके साथ ही केक भी काटा जाता है और कई अलग अलग तरीकों से इसे सेलिब्रेट किया जाता है। बच्चों के बीच क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। इस दिन लोग चर्च भी जाते हैं और प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही क्रिस्मस डे के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं। लेकिन कई बार लोगों को समझ नहीं आता कि क्रिसमस विशेज का रिप्लाई क्या दें। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप क्या रिप्लाई दे सकते हैं।
Christmas reply messages greetings in hindi
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इंतजार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार.
Merry Christmas
मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख-दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना.
Merry Christmas
होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
Merry Christmas
इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे !
Merry Christmas
बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना.
Merry Christmas
बेल बजें, घंटियां खनके,
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें.
Merry Christmas
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारो ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
हैप्पी क्रिसमस डे
जीसस का हाथ हो
जीसस का साथ हो
जीसस का निवास हो
आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो।
हैप्पी क्रिसमस डे
इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
हैप्पी क्रिसमस डे
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफा और खुशियां दे जाएगा।
हैप्पी क्रिसमस डे
इस क्रिसमस आपका जीवन
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा हो और
भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।
क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
हैप्पी क्रिसमस डे
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
खुशियों का साथ और अपनों का प्यार,
खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।
हैप्पी क्रिसमस डे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Republic Day Simple Rangoli Design: इस गणतंत्र दिवस पर पेंसिल और चूड़ियों से बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन, देशभक्ति से भर जाएगा मन, देखें 26 January Rangoli Designs
Motivational Shayari: वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे... हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी, मुश्किल हालातों में भी मिलती है हिम्मत
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited