Alia Bhatt MET GALA 2024 Look: 1965 घंटे में तैयार हुई आलिया भट्ट की सब्यसाची साड़ी, 163 कारीगरों की मेहनत ने दिखाया मेट गाला के रेड कार्पेट पर कमाल
Alia Bhatt MET GALA 2024 Look: आलिया भट्ट इस साल फिर मेट गाला में जलवे बिखेरती नजर आई हैं। विदेशी सरजमीं पर आलिया के देसी अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है। मेट गाला 2024 से आलिया भट्ट के ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं।
Alia Bhatt Walks In Sabyasachi Saree At Met Gala 2024 See Photos
Alia Bhatt MET GALA 2024 Look: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का हर साल फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े-बड़े सितारे अपने फैशन और क्रिएटिव लुक्स से रेड कार्पेट पर चार चांद लगाते हैं। पिछले साल मेट गाला में मोतियों से सजे गाउन में शानदार शुरुआत करने के बाद, आलिया भट्ट ने लगातार दूसरी बार इस इवेंट की शोभा बढ़ाई है। आलिया ने मेट गाला 2024 के लिए एक खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें उन्हें पूरी दुनिया से तारीफ मिल रही है। जैसे ही आलिया की मेट गाला 2024 की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आई, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिेए उनपर जमकर प्यार बरसाया है। इस साल आलिया की खूबसूरत सब्यसाची साड़ी, एक्सेसरीज, मेकअप और हेयरस्टाइल से हर कोई सरप्राइज हुआ।
मेट गाला 2024 की थीम क्या है?इस साल मेट गाला की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग’ फैशन हैं। थीम के अनुसार ही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, सभी सितारे व्हाइट कारपेट पर तैयार होकर आए। इस खास मौके पर आलिया भट्ट भी साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाने से पीछे नहीं हटीं। राहा की मम्मी ने मेट गाला 2024 के व्हाइट कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली है।
कैसा था आलिया भट्ट का लुक?मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया भट्ट की इस स्पेशल साड़ी को डिजाइन किया था। हरे रंग की पेस्टल ट्यूल कॉउचर साड़ी को हाथ से बनाए गए फूलों से सजाया गया है। एक्ट्रेस के लंबे पल्लू को गोल्डन धागे का वर्ककर उस पर फूल जड़े गए हैं, जो उनके इस पूरे अटायर को एक ड्रामेटिक लुक दे रही है। उनके इस साड़ी लगे पिंक और व्हाइट रंग के फूलों के साथ ग्रीन रंग की पत्तियों को हाइलाइट किया गया है और लहंगा साड़ी में छोटे-छोटे फूलों से सजाया गया है।
आलिया का हेयरस्टाइल और ज्वेलरी की हुई चर्चाआलिया भट्ट ने अपने इस खूबसूरत लुक के साथ अपने हेयर में मैसी बन बनाया और उसके साथ उन्होंने हेड एक्सेसरीज पहनी। हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और लॉन्ग एयरिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। अपने इस लुक के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप रखा था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। आलिया का मेट गाला इवेंट में ये शानदार लुक उनके फैंस को भी खूब भा रहा है।
163 कारीगरों की मेहनत रंग लाईआलिया भट्ट की इस खास साड़ी को 163 कारीगरों ने 1965 घटों में तैयार किया है, जिस पर खूबसूरर एम्ब्रॉयडरी हुई है। फ्लोरल मोटिफ का वर्क साड़ी को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। साड़ी में लॉन्ग ट्रेल अटैच्ड है, जो आलिया भट्ट के लुक में चार चांद लगा रहा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आलिया मेट गाला का हिस्सा बनी हैं। इससे पहले भी वह इस इवेंट में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Quotes: अपने लव पार्टनर को इन रोमांटिक मैसेजेस के साथ करें गुड नाईट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited