सर्दी का स्वाद: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मेथी मलाई मटर, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग, देखें Easy Methi Malai Matar Recipe
Winter Special Food (Methi Malai Matar Recipe): सर्दियों की शुरुआत हो गई है। ये मौसम साग और पराठों का ही है। कई लोगों को सूखा साग पसंद नहीं आता, ऐसे में वो मेथी मलाई मटर की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए मेथी मटर मलाई बनाने की आसान विधि यानी रेसिपी लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने घरवालों की तारीफ पा सकते हैं।
dhaba style methi malai matar recipe in hindi
Winter Special Food (Methi Malai Matar Recipe): ठंड का मौसम आते ही मेथी की डिमांड बढ़ जाती है। मेथी के पराठे हो या साग या फिर सब्जी, ये हर रूप में लोगों को पसंद आती है। बात करें मेथी मटर मलाई की तो ये डिश तो हर किसी फेवरेट है और सर्दियों में तो इसे खाने का अलग ही मजा आता है। वहीं, जैन समाज के लोगों को भी सर्दियों में दिक्कत तब आती है जब मेथी के डिसेज बनाने की बिना प्याज-लहसुन वाली रेसिपी नहीं मिल पाती है। आज हम यहां विंटर स्पेशल मेथी मटर मलाई की रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी को हर कोई (जैन धर्म के लोग भी) ट्राई कर सकते हैं। सर्दियों में मेथी मटर मलाई बनाकर आप अपने घरवालों का दिन बना सकते हैं। इस डिश को बनाने में 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता लेकिन बनने के बाद ये हद से ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।
मेथी मटर मलाई बनाने की सामग्री-
1) मेथी पत्ता - 2 कप
2) मटर - 1 कप
3) टमाटक प्यूरी - 1 कप
4) हरी मिर्च - 4
5) लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटे चम्मच
6) अदरक - 1 इंच टुकड़ा
7) हल्दी पाउडर - 1/2 छोटे चम्मच
8) धनिया पाउडर - 2 छोटे चम्मच
9) जारी - 1/2 चम्मच
10) दालचीनी - 1 इंच
11) तेजपत्ता- 1
12) लौंग - 4
13) हरा धनिया पत्ता - थोड़ा
14) नमक - स्वादानुसार
15) देसी घी - 2 बड़े चम्मच
16) मलाई - 2 बड़े चम्मच
17) दूध - 3/4 कप
18) लाल मिर्च - 2
19) कसूरी मेथी - 1 छोटे चम्मच
मेथी मटर मलाई बनाने की विधि-
मथी मलाई मटर बनाने के लिए आपको सबसे पहले गैस पर प्रेशर कुकर चढ़ाना है। इस प्रेशर कुकर में मटर को 1 सीटी लगाकर उबाल लेना है।
अब एक दूसरी आंच पर एक पैन चढ़ाएं और उसमें घी गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी और इलायची डालें।
अब इसी पैन में मेथी पत्ते को डालकर 10 मिनट तक पकाना है। इसी बीच एक मिक्सी में टमाटर, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट तैयार कर लें।
अब मेथी पत्ते में टमाटर प्यूरी को मिलाएं और इसे 5 मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पकाएं।
अब इस पैन में हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी भी मिक्स करना है। अंत में कुकर में उबले हुए मटर को भी इसमें मिलाएं और इसे 7 मिनट तक अच्छे से पकाएं।
अब एक बाउल में 2 बड़े चम्मच मलाई को अच्छे से मिक्स करें और इसी बाउल में पैन के सारे मिश्रण को डाल दें।
सबसे लास्ट में आपको इसी बाउल में नमक, थोड़ा गरम मसाला और धनिया पत्ता डालना है और आपका मेथी मटर मलाई तैयार है। अब इसे आप पराठा या रोटी के साथ आराम से एंजॉय कर सकते हैं।
ध्यान दें-
इस रेसिपी में प्याज और लहसुन का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसलिए इसे जैन रेसिपी भी कहा जा सकता है। जो लोग बिना प्याज लहसुम के मेथी मटर मलाई खाना चाहते हैं वो भी इस रेसिपी को फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Happy Birthday Bro: तू भाई नहीं भगवान है, तू मेरा सपना तू मेरी जान है.., इन दिलजीत संदेशों से भाई को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं
स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं किचन में रखी ये चीजें, लगाते ही आएगा ग्लो
How to Match Jewellery with Outfit: गुलाबी पर गुलाबी नहीं खूब जचते हैं इस रंग के गहने.. इस वेडिंग सीज़न आप भी ट्राई करें ये वाले कंट्रास्ट लुक्स
Fahmi Badayuni Shayari: काश वो रास्ते में मिल जाए, मुझे मुंह फेर कर गुज़रना है.., हर लफ्ज़ से हो जाएगा इश्क, पढ़ें फहमी बदायूंनी के 25 मशहूर शेर
Wedding Invitation Message: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने.. शादी के कार्ड पर छपवाएं ये खूबसूरत संदेश और शायरियां, खुश होंगे मेहमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited