सर्दी का स्वाद: घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल मेथी मलाई मटर, उंगलिया चाटते रह जाएंगे लोग, देखें Easy Methi Malai Matar Recipe

Winter Special Food (Methi Malai Matar Recipe): सर्दियों की शुरुआत हो गई है। ये मौसम साग और पराठों का ही है। कई लोगों को सूखा साग पसंद नहीं आता, ऐसे में वो मेथी मलाई मटर की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए मेथी मटर मलाई बनाने की आसान विधि यानी रेसिपी लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने घरवालों की तारीफ पा सकते हैं।

dhaba style methi malai matar recipe in hindi

Winter Special Food (Methi Malai Matar Recipe): ठंड का मौसम आते ही मेथी की डिमांड बढ़ जाती है। मेथी के पराठे हो या साग या फिर सब्जी, ये हर रूप में लोगों को पसंद आती है। बात करें मेथी मटर मलाई की तो ये डिश तो हर किसी फेवरेट है और सर्दियों में तो इसे खाने का अलग ही मजा आता है। वहीं, जैन समाज के लोगों को भी सर्दियों में दिक्कत तब आती है जब मेथी के डिसेज बनाने की बिना प्याज-लहसुन वाली रेसिपी नहीं मिल पाती है। आज हम यहां विंटर स्पेशल मेथी मटर मलाई की रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी को हर कोई (जैन धर्म के लोग भी) ट्राई कर सकते हैं। सर्दियों में मेथी मटर मलाई बनाकर आप अपने घरवालों का दिन बना सकते हैं। इस डिश को बनाने में 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता लेकिन बनने के बाद ये हद से ज्यादा स्वादिष्ट लगती है।

मेथी मटर मलाई बनाने की सामग्री-

1) मेथी पत्ता - 2 कप

2) मटर - 1 कप

3) टमाटक प्यूरी - 1 कप

4) हरी मिर्च - 4

End Of Feed