Birthday: मिलिंद सोमन-अंकिता जैसा आपके रिलेशनशिप में भी है एज गैप? फील गुड के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Milind Soman Birthday: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन का आज (4 नवंबर) को जन्मदिन है। मिलिंद की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में होती है। मिलिंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और पोस्ट शेयर कर फैंस को फिटनेस गोल देते हैं।
Milind Soman Birthday: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन का आज (4 नवंबर) को जन्मदिन है। जब भी बात एज गैप रिलेशनशिप की आती है तो मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर का नाम सामने आता है। मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) से अलीबाग में शादी की थी। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी क्योंकि दोनों की उम्र में 26 साल का अंतर है। अंकिता उम्र में मिलिंद से 26 साल छोटी हैं। दोनों फिटनेस फ्रीक हैं और रनिंग, योग व एक्सरसाइज से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं।
एज को लेकर ये कपल काफी ट्रोल किए जाते हैं। हालांकि, ये अपने रिलेशन को बहुत ही शानदार तरीके से हैंडल करते हैं। ट्रॉलर्स के कमेंट्स को अंकिता और मिलिंद हमेशा पढ़ते और फिर उस पर ठहाके लगाते हैं। अंकिता कहती हैं कि भद्दे कमेंट्स उन्हें गुस्सा दिलाने के बजाय उनके लिए बेहद एंटरटेनिंग होता है। मिलिंद ने भी रिलेशनशिप के कई मायने बतलाए हैं। उनका मानना है कि एज फैक्टर ना भी हो तो लोगों के बीच कोई न कोई अंतर तो रहता ही है। बात सिर्फ नजरिए की होती है।
संबंधित खबरें
1. रिश्ते में प्यार है जरूरी: मिलिंद कहते हैं कि रिश्ते में गोरा काला, लंबा नाटा, पतला मोटा, एज गैप आदि जैसे कई अंतर होते हैं। ऐसे में रिश्ते को चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्यार में मिठास होना।
2. एक दूसरे को समझने वाला होना चाहिए: अंकिता और मिलिंद एज गैप के बावजूद भी एक बेस्ट कपल की तरह उभरे हैं। ये सिर्फ इसीलिए संभव हो पाया है क्योंकि ये कपल्स एक दूसरे को काफी हद तक समझते हैं। उनका मानना है कि कपल्स के बीच प्यार और अंडरस्टैंडिंग अच्छी हो तो बॉन्डिंग अपने आप शानदार हो जाता है।
3. आपके दर्द को समझे: अंकिता अपने बॉयफ्रेंड के मौत के बाद टूट सी गई थी। ऐसे में उन्हें दोबारा प्यार करना आसान नहीं था। लेकिन मिलिंद ने उनके दर्द को समझा और उनके जीवन में खालीपन को भर दिया है। ऐसे में उनके लिए एज गैप ज्यादा मैटर नहीं करता। बल्कि सामने वाले का दर्द समझकर उन्हें अपना जताना ही उनके लिए सबकुछ है।
4. फिजिकल नहीं, इमोशनल रिलेशन भी है जरूरी: सिर्फ फिजिकल रिलेशन ही सबकुछ नहीं होता, बल्कि कुछ रिलेशन इमोशनल भी होते हैं। यही कारण है कि 30 साल एज गैप होने के बावजूद भी अंकिता और मिलिंद एक बेहतर कपल के रूप में नजर आते हैं।
5. बैलेंस्ड लाइफस्टाइल: अंकिता और मिलिंद का मानना है कि कपल्स के बीच एक बैलेंस्ड मानसिकता होनी चाहिए। इसमें कोई इगो जैसी चीज नहीं बल्कि एक दूसरे को समझने और रिस्पेक्ट देने जैसी चीजें होनी चाहिए। वहीं, मैच्योरिटी और अनमैच्योरिटी कपल को एक बैलेंस लाइफस्टाइल देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited