Milk Shayari in Hindi: वर्ल्ड मिल्क डे पर पढ़ें दूध पर शायरी, अपनों को भेजें ये बेहतरीन मिल्क शायरी इन हिंदी
Milk Shayari in Hindi: अगर आप वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day) पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं दूध पर कुछ बेहतरीन शायरी, कोट्स और संदेश।
Milk Shayari, Shayari on Milk (दूध पर शायरी)
Milk Shayari In Hindi: आदि काल से ही दूध हम मनुष्यों के पोषण का अहम हिस्सा रहा है। खासतौर से भारत में दूध लगभग हर घर की रसोई में देखने को मिल जाएगा। गरीब से गरीब इंसान भी अपने बच्चों के लिए दूध खरीदता है। दूध हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। दूध के इसी महत्व (Importance of Milk) से लोगों को रूबरू करवाने के लिए संयुक्त राष्ट्र हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day 2024) मनाता है। यह खास दिन दुनिया भर में डेयरी किसानों और इस उद्योग के पेशेवरों के योगदान को याद करने के लिए भी समर्पित है। दूध पर ना जाने कितना कुछ लिखा और कहा गया है। फिलहाल अगर आप वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day) पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं दूध पर कुछ बेहतरीन शायरी, कोट्स और संदेश।
Doodh Shayari, Milk Quotes, World Milk Day Quotes
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो ‘माँ’ शर्म को भुला देती है।
तू इस तरह मुझ से मिल गई है,
जैसे दूध में चीनी घुल गई है।
दूध का सार है मलाई में,
जिन्दगी का सार है भलाई में।
Milk Shayari in Hindi, Shayari on Milk
दूध फटने पर वही लोग रोते है,
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता है।
आओ हम तुम खो जायें ऐसे,
दूध में मिला हो पानी जैसे ।
पैकट का दूध पीकर जो पल रहे है,
बड़े होकर वो बुढ्ढे निकल रहे है।
नफरत का विष हम बढ़ाते नहीं है,
जिनसे हो जान का खतरा उन्हें दूध पिलाते नहीं है।
Milk Status in Hindi
तुम दूध सी गोरी प्रिये,
मैं चाय सा सांवला,
तुम यह समझ न सकी
मैं तेरे प्रेम में हुआ बावला।
डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है।
दूध माँगोगे तो हम खीर देंगे,
दूध फट गया तो पनीर देंगे।
Milk Shayari in Hindi
दूध का जला हूँ
मगर छाछ फ़ूक कर नहीं पीता,
हारी कई लड़ाईयां है
मगर उदास नहीं जीता।
इस दुनिया में दूध का धुला हुआ कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited