Homemade Hair Oil: शाहिद की बीवी अपने हाथों से बनाती हैं ये खास तेल, बालों पर रहता है मैजिक, न झड़ते हैं और ना ही होते हैं सफेद

Homemade Hair Oil: झड़ते बालों से तो आजकल हर कोई परेशान है। कम उम्र में ही खोपड़ी गंजी हो जाती है और बाल सफेद भी होने लगते हैं। ऐसे में शाहिद कपूर की बीवी ने अपने घने काले बालों का सीक्रेट शेयर करते हुए एक होममेड हेयर ऑयल की रेसिपी बताई है। मीरा राजपूत का बताया ये तेल बालों पर जादुई असर दिखाता है।

Meera Rajput Revealed Her Homemade Hair Oil Recipe

Homemade Hair Oil: बाल तो हर किसी को प्यारे हैं। लंबे, घने और काले बाल भी भला कौन नहीं चाहता। लेकिन आजकल हर दूसरा इंसान गंजा नजर आता है। धूप, धूल और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल समय से पहले इंसान को बूढ़ा बना रही है। अगर आप भी इन सारी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो शाहिद कपूर की पत्नी का बताया तरीका एक बार आजमाकर देख सकते हैं। असल में, मीरा राजपूत ने लोगों के साथ अपना सीक्रेट हेयर ऑयल शेयर किया है। ये तेल न सिर्फ बालों को झड़ने से बचाता है बल्कि उसे पोषण देकर मजबूत भी करता है। मीरा राजपूत इसी होममेड ऑयल का इस्तेमाल अपने बालों पर करती हैं, जिससे उनके बाल सफेद भी नहीं होते।

कैसे बनाएं मीरा राजपूत का सीक्रेट हेयर ऑयल -

1) इस हेयर ऑयल को बनाने के लिए आपको गुड़हल का फूल और पत्ती, नारियल तेल, करी पत्ता, मेथी दाना, आंवला पाउडर, नीम की पत्तियां, मोरिंगा की पत्तियां चाहिए।

2) सबसे पहले इस तेल को बनाने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा नारियल तेल लेना है। इसमें दो गुड़हल के फूल और 8-9 गुड़हल की पत्तियां डालकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लेना है।

End Of Feed