Marriage Tips: पति की नाराजगी, चिड़चिड़ेपन के पीछे हो सकती है ये समस्या, नजरअंदाज करने पर शादी में आ सकती है दरार

What is Miserable Husband Syndrome, Marriage Tips for wife: पति अगर कभी कभी गुस्सा करे तो पत्नी आराम से एडजस्ट कर लेती है। लेकिन छोटी बात ही भड़क जाने वाले पति से निभाना आसान नहीं। वैसे क्या आप जानती है, उनका ये गुस्सा एक सिंड्रोम भी हो सकता है। देखें इसकी डिटेल।

What is Miserable Husband Syndrome, Marriage Tips for wife: क्या आपके पति या पार्टनर हमेशा चिड़चिड़े रहते हैं? हर दिन किसी नई बात को लेकर तनाव या एंजाइटी का सामना करते हैं? तो ये न केवल उनके लिए बल्कि आपके रिश्ते के लिए खतरे की घंटी हो सकती है। हालांकि ये समझना जरूरी है कि, शादीशुदा जीवन में उतार-चढ़ाव आना बहुत आम बात है। जिसके पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं, जिनमें नींद की कमी, चिंता, हार्मोन्स की गड़बड़ी और गुस्सा कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं।

इसी के साथ अगर आपके रिलेशनशिप में भी कुछ तनाव चल रहा है। तो स्थिति में और दिक्कत आ सकती है। ऐसे में आपके पति को मिजरेबल हसबैंड सिंड्रोम हो सकता है। इस सिंड्रोम आपका पार्टनर हाइपर सेंसिटिव, फ्रस्टेटेड, तनावग्रस्त, अपनी पहचान खोने और हार्मोन में नकारात्मक बदलाव जैसी चीजे अनुभव कर सकता है। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि आप समस्या और इसके समाधानों को अच्छे से जाने।

What is Miserable Husband Syndrome, Check the Reasons

पति-पत्नी के रिश्ते में बात-चीत, अंडरस्टैंडिंग, इंटिमेसी होना बहुत जरूरी होता है। और जब इनमें से कोई भी चीज अगर हाथ से बाहर जाती है, तो समस्या होना लाजमी है। ऐसा होने के पीछे की मुख्य वजह बढ़ती उम्र, बदलते हार्मोन, काम का दबाव, आर्थिक दिक्कतें और रिश्ते का तनाव होता है। जो आपके पति की सेहत पर नकारात्मक असर डालता है। ऐसा होने की बहुत हद तक संभावना हो सकती है कि, आपके रिश्ते में या आपकी किन्हीं चीजों से आपके पार्टनर की दिक्कत और बढ़ती हो। जो उनकी भावनाओं को बाहर आने से रोकती हो।

End Of Feed