Miss Universe 2022: फाइनल राउंड में मिस यूनिवर्स R Bonny Gabriel से पूछा गया ये सवाल, जानिए क्या जवाब देकर जीता खिताब

Miss Universe 2022 winning question: मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब आर बॉनी गेब्रियल ने जीता है। अमेरिका की आर बॉनी से फाइनल राउंड में सवाल पूछा गया था। उन्होंने अपने जवाब से खिताब के साथ-साथ जूरी का दिल भी जीत लिया। जानिए क्या पूछा गया था मिस यूनिवर्स 2022 से सवाल।

Miss Universe 2022

मुख्य बातें
  • अमेरिका की आर बॉनी ग्रेबियल बनी मिस यूनिवर्स 2022
  • फाइनल राउंड में आर बॉनी से पूछा था ये सवाल।
  • जवाब से आर बॉनी ने जीता जूरी का दिल।

Miss Universe 2022 wining question: मिस अमेरिका आर बॉनी ग्रेबियल के सिर 71वां मिस यूनिवर्स का तजा सजा है। आर बॉनी गेब्रियल ने फाइनल राउंड में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनकन रिपब्लिकन की एंड्रीना मार्टिनेज को हराया। मिस यूनिवर्स 2022 का आयोजन अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित किया जाएगा। आर बनी गेब्रियल से फाइनल राउंड में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देकर उन्होंने खिताब के साथ-साथ ज्यूरी मेंबर्स का दिल भी जीत लिया था।

मिस यूनिवर्स 2022 के फाइनल राउंड में बॉनी ग्रेबियल से सवाल पूछा गया- 'यदि आप मिस यूनिवर्स बनती हैं तो आप कैसे प्रदर्शित करेंगी कि ये एक प्रगतिशील और सशक्त संस्था है।' इसके जवाब में बॉनी ग्रेबियल ने जवाब दिया, 'मैं फैशन इंडस्ट्री को एक लीडर की तरह ट्रांसफॉर्म करना चाहूंगी। 13 तक मैंने शिद्दत से फैशन डिजाइनिंग में काम किया है। ऐसे में मैं फैशन का इस्तेमाल भलाई के लिए करना चाहती हूं। मैं रिसाइकिल्ड मटेरियल का इस्तेमाल करती और फैशन को जरिया बनाकर प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान देती हूं।'

खुद बनाती हैं अपने कपड़े

End Of Feed