Miss Universe 2023 कब होगा, जानें कैसे और कहां देख सकेंगे LIVE, क्या भारत की ये मॉडल फिर बढ़ाएगी देश का मान
18 नवंबर 2023 से 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। भारत की तरफ से श्वेता शारदा भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। बता दें कि श्वेता शारदा 2023 मिस दिवा यूनिवर्स की विजेता हैं। 22 वर्षीय मॉडल और डांसर, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है।

Miss Universe.
कौन है श्वेता शारदा?
श्वेता शारदा एक मॉडल, डांसर, कोरियोग्राफर और ब्यूटी पेजेंट विजेता हैं। 24 मई 2000 को जन्मी श्वेता मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। श्वेता ने अपने पैशन को हासिल करने के लिए 16 साल की उम्र में घर तक छोड़ दिया था। उनका सपना प्रोफेशनल डांसर बनने का था। कम उम्र में ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। श्वेता श्वेता ने कई डांस-रियलिटी शो में हिस्सा लिया। श्वेता ने डांस इंडिया डांस सीजन 6, डांस दीवाने के पहले सीजन और डांस प्लस 6 में भी भाग लिया था। श्वेता शारदा ने बतौर कोरियोग्राफर झलक दिखला जा सीजन 10 में भी काम किया है। श्वेता ने म्यूजिक वीडियो "मस्त आंखें" में लोकप्रिय अभिनेता और डांसर शांतनु माहेश्वरी के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
श्वेता ने जीता मिस दिवा 2023 का खिताब
श्वेता शारदा ने मिस दिवा 2023 का खिताब भी अपने नाम किया था।
मिस यूनिवर्स 2023 कब और कितने बजे होगा
72वीं वार्षिक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवंबर से होने जा रहा है। इसका आयोजन अल साल्वाडोर में होने वाला है। इस वैश्विक सौंदर्य प्रतियोगिता में 90 विभिन्न देशों के प्रतियोगी संयुक्त राज्य अमेरिका के आर'बोनी गेब्रियल की जगह लेने के लिए प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। यह कार्यक्रम अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा, जिसमें 13,000 लोग शामिल हो सकते हैं।
मिस यूनिवर्स 2023 कब और कहां देखें?' - When and where to watch the Miss Universe 2023?'
इस कंपीटीशन को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। 18 नवंबर को अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स कंपीटीशन का आयोजन होने वाला है। इसमें 90 देश हिस्सा लेने वाले हैं। मिस यूनिवर्स कंपीटीशन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में होगा, जिसमें 13,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। भारतीय दर्शक मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर भारतीय मानक समय के अनुसार 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से अंतिम प्रतियोगिता देख सकेंगे। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी टीवी होस्ट जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस के साथ-साथ पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में 12 बार के प्रसिद्ध ग्रैमी विजेता जॉन लीजेंड का लाइव संगीत प्रदर्शन होगा।
भारत को कौन करेगा प्रेजंट
72वीं मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में श्वेता शारदा भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। बता दें कि श्वेता शारदा 2023 मिस दिवा यूनिवर्स की विजेता हैं। 22 वर्षीय मॉडल और डांसर, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने डांस दीवाने, डांस प्लस और डांस इंडिया डांस जैसे कई लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो में भाग लिया है। रियलिटी शो में भाग लेने के अलावा, उन्हें झलक दिखलाजा द्वारा कोरियोग्राफर के रूप में भी साइन किया जा चुका है। श्वेता ने अपनी स्नातक की पढ़ाई इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पूरी की।
इस तरह होगा सलेक्शन
मिस यूनिवर्स के सिलेक्शन के लिए पार्टिसिपेंट्स को इस बार अलग-अलग लेवल से गुजरना होगा। पर्सनल स्टेटमेंट, इंटरव्यू, इवनिंग गाउन्स और स्विमवीयर टेस्ट के बाद ही पार्टिसिपेंट्स को सलेक्ट किया जाएगा। बता दें कि 18 नवंबर से शुरू होने वाले इस कंपीटीशन को जेनी माई जेनकिंस और मारिया मेननोस और फॉर्मर मिस यूनिवर्स ओलिविया कुल्पो होस्ट करेंगे।
भारत से किन किन ने जीता है मिस यूनिवर्स का खिताब
1994 - सुष्मिता सेन - भारत की पहली मिस यूनिवर्स
2000 - लारा दत्ता - भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स
2021 - हरनाज़ संधू - भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

Mother Teresa Motivational Quotes: सफलता का मूल मंत्र है Mother Teresa की ये बातें, आज ही बांध लें गांठ

चिलचिलाती धूप में भी चेहरा दिखेगा खिला खिला, बस अपनाकर देखें ये सस्ते फेस पैक

How To Make Sunscreen At Home: बाजार वाले सनस्क्रीन की भी होगी छुट्टी, बस घर पर ऐसे बनाएं केमिकल फ्री सनस्क्रीन

Tehzeeb Hafi Shayari: ये एक बात समझने में रात हो गई है.., आपको अपने काबू में कर लेने का दम रखते हैं तहजीब हाफी के ये मशहूर शेर

Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited