Miss Universe 2024: कौन हैं Victora Kjaer, जिन्होंने 21 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स का ताज
Miss Universe 202 Victora kjaer: डेनमार्क की Victora Kjaer ने इस साल मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम नाम किया है। महज 21 साल की उम्र में विक्टोरिया कजेर को मिली इस जीत में हर कोई शामिल होना चाहता है। दुनियाभर सेे विक्टोरिया को बधाईयां मिल रही हैं। वहीं, लोग मिस यूनिवर्स 2024 के बारे में काफी कुछ जानना भी चाहते हैं। आइये यहां बताते हैं कि आखिर मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया कजेर कौन हैं।
who is miss universe 2024 victoria kjaer, know her biography
Miss Universe 202 Victora kjaer: दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल चुकी हैं। डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर ने ये ताज अपने सिर सजाया है। जी हां, Victora Kjaer साल 2024 में मिस यूनिवर्स बनी हैं। मैक्सिको में हुए मिस यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले में डेनमार्क की रहने वाली विक्टोरिया को शानदार जीत मिली, जिसके बाद से ही लोग विक्टोरिया कजेर के बारे में सर्च कर रहे हैं। आइये यहां हम आपको मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया कजेर के बेारे में विस्तार से बताते हैं।
कौन हैं मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया कजेर?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्टोरिया कजेर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की रहने वाली हैं। उनकी उम्र अभी महज 21 साल है। इतनी कम उम्र में मिस यूनिवर्स बन विक्टोरिया ने इतिहास रचा है। मिस यूनिवर्स के प्लेटफॉर्म पर विक्टोरिया के डांस का टैलेंट भी सबने देखा है। वो बेहतरीन डांसर हैं।
वकालत करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टोरिया कजेर ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि वो दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हावर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया कजेर इसके पहले पहले मिस डेनमार्क 2021 में दूसरी रनर-अप और मिस ग्रैंड डेनमार्क 2022 भी रह चुकी हैं।
एंटरप्रेन्योर और सोशल वर्कर हैं विक्टोरिया कजेर
विक्टोरिया ने बिजनेस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की है। फिलहाल वो डाइमंड सेल्स में काम कर रही हैं और उन्होंने ज्वेलरी इंडस्ट्री में एक प्रभावशाली करियर बनाया है। साथ ही, वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं, जो अपनी क्रिएटिविटी और प्रोफेशनल्स समझ से समाज में बदलाव और विकास लाने का प्रयास कर रही हैं।
मिस यूनिवर्स 2024 के ताज में क्या था खास
इस साल मिस यूनिवर्स का जो ताज विक्टोरिया के सिर सजा है वो काफी स्पेशल है। इसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ ( Lumière de l’Infini) दिया गया है, जिसका मतलह अनंत का प्रकाश होता है। ये मिस यूनिवर्स क्राउन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करता है और इसमें हीरों के साथ 23 गोल्डन पर्ल भी सजाया गया है। बता दें कि इस सुनहरे मोती दक्षिण सागर से लाया गया है और इसे 2 वर्ष में फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक टेक्नीक से बनाकर तैयार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Republic Day Simple Rangoli Design: इस गणतंत्र दिवस पर पेंसिल और चूड़ियों से बनाएं ये सिंपल रंगोली डिजाइन, देशभक्ति से भर जाएगा मन, देखें 26 January Rangoli Designs
Motivational Shayari: वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे... हौसले को उड़ान देती हैं ये मोटिवेशनल शायरी, मुश्किल हालातों में भी मिलती है हिम्मत
Beauty Tips of Korean Girl: साबुन नहीं चेहरे पर क्या लगाती हैं कोरियन लड़कियां, ऐसे चमकती है कांच जैसी स्किन
Top 5 Mehndi Design Republic Day 2025: देश के त्योहार पर हाथों की शोभा बढ़ाएंगी, ऐसी सिंपल, ईजी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें Mehndi Photo
15 साल से बेहतरीन स्वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited