चावल के आटे में ये 2 चीजें मिक्सर कर चेहरे पर लगाएं, देखते ही लोग पूछने लगेंगे खूबसूरती का राज

हर किसी की ख्वाहिश होती है उसकी स्किन ग्लो करें। इसके लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के आटे में सिर्फ ये दो चीजें मिलाकर लगाने से स्किन ग्लो करेगी। यहां जानें चावल के आटे में किन दो चीजों को मिलाकर लगाएं।

Rice Flour face pack

रहन-सहन का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं बल्कि स्किन पर भी देखने को मिलता है। तेज धूप, धूल-मिट्टी पॉल्यूशन की चपेट में आने से स्किन डल हो जाती है। कई बार गंदगी की वजह से चेहरे पर दाने भी निकल आते हैं। वहीं खराब खान पान का भी असर स्किन पर देखने को मिलता है। ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के आटे का इस्तेमाल काफी पुराने समय से किया जा रहा है। हमारी दादी-नानी स्किन की देखभाल के लिए इन्हीं घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल किया करती थीं। चावल का आटा दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में सहायक है। चावल के आटे में कुछ चीजें मिलाकर लगाने से स्किन प्रॉब्लम्स दूर होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे की झाइयां कम करने के लिए आप चावल के आटे में क्या मिक्स करके लगा सकते हैं।

चावल के आटे में हल्दी मिलाकर लगाएं

चावल का आटा स्किन ब्राइटनिंग के रूप में काम करता है। अगर आप इसमें हल्दी मिलाकर लगाते हैं तो पिंपल, झाइयों और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही फेस पर मौजूद दाग-धब्बे को भी ये दूर करता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की रंगत भी साफ होती है।

चावल के आटे में शहद मिलाकर लगाएं

स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप चावल के आटे में शहद मिलाकर भी लगा सकते हैं। चावल के आटा में शहद मिलाकर लगाने से स्किन मुलायम होती है और चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। वहीं शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं।

End Of Feed