शैंपू में इन 4 चीजों को मिलाकर लगा लिया तो 15 दिन में सिल्की और शाइनी हो जाएंगे बाल, लोग पूछेंगे राज

Hair Care Tips: शैंपू तो हम सभी बालों पर लगाते ही हैं, लेकिन शैंपू में कुछ चीजों को मिलाकर बालों पर लगाया जाए तो इससे बाल मुलायम ही नहीं बनते बल्कि चमकदार और घने भी नजर आने लगते हैं।

hair care tips

hair care tips

Hair Care Tips: बालों की देखरेख में अक्सर ही उन चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो बालों को घना, चमकदार और मुलायम बनाएं। लेकिन, कई बार बहुत आसान से तरीके भी कमाल का असर दिखा देते हैं। अब शैंपू को ही देख लीजिए। हम सभी बालों को शैंपू करते हैं। लेकिन, शैंपू में एक से दो चीजें मिलाकर बालों पर लगाया जाए और फिर हेयर वॉश किया जाए तो शैंपू का कमाल का असर दिखता है। इससे बाल बेहतर तरह से क्लेंज हो पाएंगे, बाल मुलायम बनेंगे, घने बनेंगे, बालों में चमक आएगी और हेयर क्वालिटी भी बेहतर होने लगेगी। यहां जानिए उन चीजों के बारे में जिन्हें शैंपू में मिलाकर हेयर वॉश करने पर फायदा दिखता है।

शैंपू में मिलाएं ये 4 चीजें (Add These 4 Things In Shampoo)

1) नींबू का रस

अगर सिर पर डैंड्रफ जमा हुआ है तो शैंपू में नींबू का रस (Lemon) मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है। नींबू के रस को शैंपू में मिलाकर सिर धोने पर सिर से डैंड्रफ तो हटता ही है, साथ ही स्कैल्प की बेहतर तरह से सफाई होती है जिससे बाल चमकदार दिखते हैं।

2) शहद और दूधशहद और दूध (Milk And Honey) ऐसी चीजें हैं जिन्हें साथ मिलाकर बालों पर लगा लिया जाए तो बालों की लटें मलमल सी मुलायम हो जाती हैं। इससे बालों का टेक्सचर भी बेहतर होता है और बाल उंगलियों से फिसलने लगते हैं। एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद (Honey) को पूरे बालों पर लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को शैंपू करके धो लें। शैंपू में शहद मिलाकर भी बाल धोए जा सकते हैं।

3) एलोवेरा जैलताजा एलोवेरा की पत्ती(Aloe Vera) से गूदा निकालकर भी शैंपू में मिला सकते हैं या फिर शैंपू में एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) भी डाला जा सकता है। एलोवेरा सिर पर होने वाली खुजली को कम करता है, डैंड्रफ हटाता है, बालों को मुलायम बनाता है और हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में भी असरदार होता है।

4) चावल का पानीबालों को चावल के पानी (Rice Water) से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं। चावल के पानी को शैंपू के साथ मिलाकर बाल धो सकते हैं या फिर पहले चावल के पानी से सिर धो लें और फिर बालों को शैंपू से धोएं। इससे बाल जड़ों से सिरों तक बेहतर तरह से साफ भी होंगे और चमकदार भी दिखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited