Modak Recipe in Hindi: सावन में मोदक बनाकर भगवान को लगाएं खास भोग, देखें स्वादिष्ट उकडीचे मोदक बनाने की आसान रेसिपी

Modak recipe Ukadiche Modak (मोदक की रेसिपी): सावन का महीना चल रहा है, घर पर भोलेशंकर के लिए स्वादिष्ट भोग बनाना है। तो मोदक बना सकते हैं, देखें घर पर ही दुकान जैसे टेस्टी उकडीचे मोदक बनाने की आसान विधि। जो आपके बच्चों को भी खूब पसंद आएगी।

Modak recipe in hindi ukadiche modak recipe sawan bhog dessert recipe

Modak recipe Ukadiche Modak (उकडीचे मोदक की रेसिपी): सावन (Sawan) का महीना चल रहा है, और अब बस त्योहारों का सिलसिला शुरू होने ही वाला है, ऐसे में अगर आप भी सावन का भोग (Sawan Bhog) लगाने के लिए घर पर कोई मिठाई बनाना चाहते हैं। तो मोदक (Modak recipe) बनाने से बेहतर शायद ही कुछ हो, गणेश जी के प्रिय मोदक बेशक आपके (Ukadiche modak recipe) बच्चों को भी स्वादिष्ट लगेंगे। देखें टेस्टी उकडीचे मोदक बनाने की रेसिपी, जो बनने में समय भी बहुत कम लेगा (recipe in hindi) और स्वाद के तो बस क्या ही कहने..

Ukadiche Modak Recipe, मोदक रेसिपी

सामग्री
  • दो कप चावल का आटा
  • दो कप कीसा हुआ नारियल
  • एक कप गुड़
  • दो चम्मच देसी घी
  • आधा चम्मच इलायची पाउडर
  • आधी चम्मच नमक
End Of Feed