Monday Motivational Quotes: सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें सोमवार के दिन की शुरुआत, रिलैक्स होकर बितेगा पूरा दिन, यहां पढ़ें मोटिवेशनल कोट्स

Motivational Quotes In Hindi: सोमवार से नया हफ्ता शुरू हो जाता है। हर कोई चाहता है कि उसके ये पूरे सात दिन अच्छे से बीतें। अब अगर आपकी सुबह अच्छी हो तो पूरा दिन ही नहीं हफ्ता भी पॉजिटिव गुजरता है। पॉजिटिविटी के जरिए आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं और साथ हर वो लक्ष्य हासिल कर सकते हैं जो आपने ठान रखी हो।

Monday Motivational Quotes Shayari Images In Hindi

Monday Motivational Quotes Shayari Images In Hindi

Monday Motivation Quotes In Hindi: उतार-चढ़ाव तो हर किसी की जिंदगी में आते हैं। कभी कोई काम होते-होते बिगड़ जाता है तो कभी बिना सोचे ही सब अच्छा हो जाता है। साफ शब्दों में कहें तो हर दिन एक जैसा नहीं होता है। इसलिए शिकायत करने, निराश होने, हार मानकर से बेहतर है कि हमें जो मिले उसमें खुश रहने और हर दिन को पॉजिटिविटी (Positive Quotes In Hindi) से भरने की कोशिश करनी चाहिए। तो आपके दिन ही नहीं पूरे हफ्ते को ऐसे ही सकारात्मक बनाने और आपको ऊर्जा से भरने के लिए हम लेकर आए हैं शानदार मोटिवेशनल कोट्स, शायरी (Motivational Shayari) और मैसेज, जिन्हें पढ़कर आपका दिन बेहतर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Dr. Bhimrao Ambedkar Motivational Quotes: कभी हार ना मानने का हौसला देते हैं बाबा साहेब के ये 15 अनमोल विचार, यहां पढ़ें भीमराव अंबेडकर के मोटिवेशनल कोट्स

Monday Motivational Lines In Hindi

- अधिकांश व्यक्ति लक्ष्यहीन परिश्रम करते रहते हैं

बिना उद्देश्य बिना लक्ष्य के किया गया परिश्रम

आपको कहां ले जाएगा कोई नहीं जानता।

- जीवन में समस्त उपलब्धियां हासिल करने के लिए

कर्मठ जीवन का होना अति आवश्यक है।

- हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो, कितनी भी गरीबी क्यों ना हो

बावजूद इसके आपके मजबूत इरादे विजय प्राप्त करते हैं।

यह भी पढ़ें- Latest Kurti Design: गर्मियों में खूब जचेंगी ऐसे डिजाइन की कुर्तियां, फैट लेडीज जरूर पहने श्वेता-आलिया का कलेक्शन

Hindi Quotes For Motivation

- भगवान महादेव आपका दिन मंगलमय करें

आपको भोले बाबा की कृपा मिले

सोमवार की राम राम।

- घायल तो यहां हर एक परिंदा है,

मगर जो फिर से उड़ सका,

वही जिंदा है,

सोमवार की सुबह मंगलमय हो।

- सोमवार का दिन आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए

आपका घर परिवार खुशहाल रहे जय भोलेनाथ।

Motivational Shayari In Hindi

- सप्ताह के पहले दिन आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो

आप स्वयं को सभी कठिनाइयों पर विजय पाने के काबिल बना सकें

इसी आशा के साथ, आपको सोमवार की प्रातः वंदन।

- सकारात्मक सोच सकारात्मक कार्यों को पूर्ण करने का साहस देती है

इसी आशा के साथ आपका दिन आरंभ हो सुप्रभात।

- सफल वह व्यक्ति होता है जो

सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ

असफलता का विश्लेषण करता है।

- जीवन में लक्ष्य का होना आवश्यक है

लक्ष्य हीन मनुष्य जीवन के

वास्तविक उद्देश्य से विमुख रहता है।

Motivational Quotes In Hindi

- समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

- घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

- तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

- अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

- जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited