Pakora Recipe For Monsoon: टिपटिप बरसते पानी के साथ शाम को एन्जॉय करें क्रिस्पी पकौड़े.. देखें 5 टेस्टी और हेल्दी पकौड़ा रेसिपी

Pakora Recipe For Monsoon (पकौड़ी रेसिपी इन हिंदी): बारिश के मौसम में शाम की गर्मा गर्म चाय के साथ लजीज और कुरकुरे पकौड़े मिल जाएं, तो क्या ही बात है। यहां देखें घर पर स्वादिष्ट क्रंची पकौड़े कैसे बनाएं, पकौड़ी रेसिपी इन हिंदी, 5 तरह के पकौड़े लिस्ट।

Pakoda Recipe in hindi

Pakora Recipe For Monsoon (पकौड़ी रेसिपी इन हिंदी): बरसात के इस सुहाने मौसम में बाल्कनी में बैठ एक हाथ में गर्मा गर्म चाय तो दूसरे में ताजे करारे पकौड़े हो जाए.. तो बारिश का मजा वाकई दुगना हो जाएगा। टिपटिप बरसे पानी में अगर आप भी अपनी शाम को कुछ टेस्टी खाकर एन्जॉय करना चाहते हैं, तो इस रेसिपी से बढ़िया पकौड़े बनाना बेस्ट है। जो आप लजीज लाल-हरी चटनी के साथ चटकारे लेकर खा सकते हैं, और बेशक ही ये वाला ईवनिंग स्नैक हर किसी को खूब पसंद भी आएगा। यहां देखें पकौड़े कैसे बनाएं, पकौड़ी की रेसिपी, 5 तरह के पकौड़े की लिस्ट जो आप मानसून में ट्राई कर सकते हैं।

पकौड़े की रेसिपी इन हिंदी, Top 5 Pakoda Recipe in Hindi

आलू के पकौड़े

हर किसी को ही आलू के पकौड़े सबसे ज्यादा पसंद होते हैं, तो बारिश के मौसम में आपको भी जरूर ही आलू वाले टेस्टी भजिए की रेसिपी एक बार तो ट्राई कर ही लेना चाहिए। आलू के पकौड़े बनाने के लिए आपको आलू की गोल गोल पतली स्लाइस काट लेनी होगी और फिर उसे बेसन वाले घोल में मिलाकर तल लेना होगा। और बस आपके स्वादिष्ट पकौड़े तैयार हैं, जिसे आप सॉस या अपनी पसंद की चटनी संग जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

पालक के पकौड़े

इस मौसम में ताजे और कुरकुरे से पालक से पकौड़े भी खूब स्वाद लगते हैं। पालक के पकौड़े के लिए आपको पालक साफ करके काट लेनी होगी और फिर उसे बेसन, हरी मिर्च और मसाले वाले घोल में डूबोकर बढ़िया क्रिस्पी होने तक तल लेना है।

End Of Feed