Skincare Routine: चेहरे पर आएगा बेहतरीन ग्लो, देखें वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का रामबाण नुस्खा

Premanand maharaj skincare secret: चेहरे का ग्लो किसे पसंद नहीं होता है, हालांकि दूषित वातावरण, आहार में पोषण की कमी के कारण त्वचा बेजान हो जाती है। ऐसे में वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का सीक्रेट नुस्खा आपके लिए बहुत ही रामबाण हो सकता है। जो खुद अनुष्का शर्मा, विराट कोहली भी इस्तेमाल करते हैं।

Premanand maharaj, anushka sharma, facial glow skincare

Skincare routine premanand maharaj secret for glowing skin virat kohli guru

Monsoon Skincare Routine Premanand Maharaj: हेल्दी और ग्लोइंग चांद सा चमकता चेहरा आज कल के दौर में एक सपने जैसा ही हो गया है। दूषित वातावरण, आहार में पोषण की कमी होना और साथ ही साथ काम की व्यस्तता के कारण अपनी त्वचा की देखभाल न कर पाना इसके पीछे की मुख्य वजह हो सकती है। ऐसे में त्वचा की रंगत बदलने के लिए बहुत से लोग महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं। जिनमें बेशक भरपूर मात्रा में केमिकल होते हैं, ऐसे में अगर आप भी घर पर अपनी त्वचा का निखार वापस लाना चाहते हैं। तो वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का सीक्रेट नुस्खा आपके बड़े ही काम का हो सकता है, जिसे खुद अनुष्का शर्मा, विराट कोहली तक फॉलों करते हैं।

नेचुरल निखार का नुस्खा

चेहरे पर नेचुरल तरीके से निखार लाने की ख्वाहिश है, तो वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज द्वारा बताए गए नुस्खे बेहतरीन माने जा सकते हैं। प्रेमानंद महाराज द्वारा शेयर की गई वीडियो के मुताबिक आपकी त्वचा की रंगत बिना किसी खर्च के आसानी से चमक सकती है। इसके लिए आपको केवल एक्सरसाइज़ करनी है, जी हां बेशक एक्सरसाइज़ करने से आपकी बॉडी फिट तो होती ही है। लेकिन साथ ही साथ एकसरसाइज़ के ज़रिए आप अपनी त्वचा को भी एकदम चमका सकते हैं। एक्सरसाइज़ करने के बाद चेहरे पर जो ग्लो आता है, वो शायद ही किसी ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आता हो। प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि जो लोग भी रोजाना करीब आधा घंटा तक के लिए एक्सरसाइज कर पसीना बहा लें, उन लोगों की त्वचा मात्र 1 साल के अंदर हेल्दी होकर चांद सी चमकने लगेगी। साथ ही इससे शरीर की सारी बीमारियां भी दूर रहेगी।

चेहरे पर लगाएं ये

एक्सरसाइज़ के साथ साथ अगर आप भी अपने घर पर अनुष्का शर्मा जैसा चमकदार चेहरा चाहती हैं। तो चेहरे पर किचन की ये नेचुरल चीज़े लगाना आपके लिए बहुत ही कमाल का हो सकता है।
बेसन
नींबू
टमाटर
एलोवेरा
खीरा
दूध
पपीता
शहद
अगर आप भी इन चीज़ों को मिलाकर घर पर कोई बढ़िया सा फेस मास्क या सीरम बनाकर इस्तेमाल करने लग जाएं, तो एक्सरसाइज़ और इन पोषण से भरपूर चीज़ों के गुण मिलकर आपकी त्वचा की रंगत बिल्कुल पलट कर ही रख देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited