Corn chaat snacks recipes in Hindi: बारिश में खूब उठाएं भुट्टों का जायका, देखें मानसून स्पेशल Corn Recipes
Monsoon crispy corn recipe (भुट्टे की रेसिपी): बारिश और भुट्टों की जोड़ी का बेशक कोई जवाब नहीं है, अगर आप भी इस बरसात वाले हसीन मौसम में चाय संग कुछ चटपटा खाने का मन बना रहे हैं। तो फिर तो क्रिस्पी कॉर्न से लेकर भुट्टे की चाट तक की रेसिपी आपको बहुत ही अच्छी लगेगी। यहां देखें मानसून स्पेशल क्रिस्पी कॉर्न चाट की रेसिपी।
Monsoon special tasty sweet corn baby corn snacks recipe at home crispy corn pakoda recipe in hindi
Corn Snacks recipe monsoon recipe in hindi (भुट्टे की रेसिपी): बारिश का सुहाना मौसम चल रहा है, अब इस प्यारे से मौसम में कुछ बेहतरीन सा चटपटा खाने को मिल जाए, तो क्या ही बात है। अब बारिश का सीजन है और कुछ अच्छा खाने का मन भी है, तो झटपट भुट्टे की कोई डिश तैयार कर लें। बेशक बच्चों से लेकर बड़ों की जुबान को भी स्वाद आ जाएगा। देखें बारिश में बालकनी में बैठ चाय संग एन्जॉय करने के लिए लजीज क्रिस्पी कॉर्न चाट बनाने की आसान सी रेसिपी।
ये भी पढ़ें: बालों के लिए घर का बना शानदार DIY हेयर ऑयल
Crispy Corn Chaat recipe
सामग्री
- 500 ग्राम उबले हुए स्वीट कॉर्न
- एक बड़ा टमाटर कटा हुआ
- एक बड़ा प्याज कटा हुआ
- आधी कटी हुई शिमला मिर्च
- एक चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
- एक चम्मच चाट मसाला
- नमक
- एक चम्मच जीरा पाउडर
- काली मिर्च पाउडर
- शेजवान सॉस
- नींबू का रस
- कटा हुआ हरा धनिया दो चम्मच
- तीन चम्मच भुट्टे का आटा
- लाल मिर्च पाउडर
- तेल
Monsoon Crispy corn recipe in hindi
- लजीज स्वीट क्रिस्पी कॉर्न की चाट बनाने के लिए आपको सबसे पहले भुट्टे के दाने उबाल लेने होंगे।
- एक बार जब आपके भुट्टे के दाने उबल जाएं, फिर उसका सारा पानी छानकर एक बड़े कटोरे में भुट्टे के आटे के साथ मिला दें। आटे में ही आपको नमक, लाल मिर्च, काली मिर्च डालकर भुट्टे के दानों को अच्छी तरह से मिला लेना होगा।
- फिर क्रिस्पी कॉर्न बनाने के लिए एक कढाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर कॉर्न को डीप फ्राई कर लें। ध्यान रखें की भुट्टे के दाने जल न जाएं, आपको भुट्टों को केवल कुरकुरा फ्राई करना है।
- फिर एक बार जब आपके भुट्टे के दाने अच्छे से फ्राई हो जाएं, उसके बाद उन्हें एक कटोरे में रख दें।
- फिर उसमें सारी सब्जियां मिलाकर लजीज सी चाट बना लें।
- हरी मिर्च, नींबू, धनिया और चाट मसाला डालना तो बिल्कुल ही न भुले।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण, तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे, 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा
Morning Motivational Quotes: इन सुविचारों से करें दिन की शुरुआत, दिन बनेगा खास, देखें चुनिंदा गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Tulsi Vivah Rangoli Design: तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे.. Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, इजी
Kumar Vishwas Shayari Love: कोई दीवाना कहता है.., दिल में मोहब्बत के फूल खिला देंगी कुमार विश्वास की ये 30+ शायरी, देखें प्रेम पर कविता कुमार विश्वास
Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited