सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं? अगर आपको भी रहती है टेंशन तो यहां देखें 10 मिनट में बनने वाले 3 Breakfast की लिस्ट और रेसिपी
Easy Breakfast Ideas And Recipe: सुबह का नाश्ते शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है, ऐसे में अगर आपको हर दिन लगता है कि सुबह के नाश्ते में क्या खाएं तो यहां देखें नाश्ते की 3 आसान रेसिपी।

10 minute breakfast recipe in hindi
Easy Breakfast Ideas And Recipe: सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं? ये सवाल घर के हर एक सदस्य से पूछा जाता है। खाना एक ऐसी चीज है, जिसके बिना इंसान जिंदा नहीं रह सकता, या यूं कह सकते हैं कि हम पैसा भी अच्छा खाने और अच्छे से रहने के लिए ही कमाते हैं। शरीर स्वस्थ रहेगा तो आपका दिन भी अच्छा जाएगा, हेल्थ इस बात पर निर्भर होती है कि आप अपने खाने में क्या खा रहे हैं। सुबह यानी ब्रेकफास्ट में खाया जाने वाला खाना आपको पूरे दिन के लिए ऊर्जा देता है। ऐसे में सुबह के ब्रेकफास्ट में क्या-क्या खाना चाहिए इसकी एक लिस्ट हम आपको बताने वाले हैं। 10 मिनट में बनने वाली ब्रेकफास्ट (10 minute breakfast recipes) की ये रेसिपी बैचलर्स के लिए भी परफेक्ट हैं।
वेजिटेरियन ब्रेकफास्ट रेसिपी (Vegetarian Breakfast Recipes) -
1) उपमारवा का उपमा बनाने के लिए आप अपनी मनपसंद की सब्जियां ले सकते हैं। इसके अलावा सामग्री में मूंगफली, काली सरसों, करी पत्ता, तेल, नमक, लाल मिर्च और रवा।
उपमा बनाने की रेसिपी (Upma Recipe)100 ग्राम रवा का उपमा बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में 2 चम्मच तेल डालें। इसके बाद इसमें काली सरसों, करी पत्ता का तड़का लगाएं। अब इस तड़के में रवा डालें और 2 मिनट तक धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें। जब रवा से खुशबू आने लगे तो इसमें मनपसंद की सब्जियां, मूंगफल, नमक और लाल मिर्च मिलाएं और 1 गिलास पानी डालकर 5 मिनट तक ढ़ककर पकाएं। आपका टेस्टी उपमा तैयार हो जाएगा।
2) दलियादलिया बनाने के लिए आपको सामग्री में जीरा, हींग, नमक, घी, हल्दी, सब्जी मसाला और मनपसंद की सब्जियां चाहिए।
दलिया बनाने की रेसिपी (Dalia Recipe)1 कप दलिया बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में 2 चम्मच घी डालें, अब इसमें जीरा, हींग और हल्दी डालकर सब्जियां और सब्जी मसाला डालें और सबकुछ अच्छे से मिलाएं। इसके बाद इसमें दलिया डालें और 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर कुकर को 2 सीटी आने पर बंद कर दें। आपका टेस्टी दलिया तैयार है।
3) रवा उत्तपमरवा उत्तपम बनाने के लिए 1 कप रवा, 3 चम्मच दही, नमक, हरी मिर्च, प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च (सब्जियां छोटे आकार में कटी हुईं) और पानी चाहिए।
रवा उत्तपम बनाने की रेसिपी (Rava Uttapam Recipe)रवा उत्तपम बनाने के लिए रवा में सारी सामग्री मिलाकर एक चीले जैसा गाढ़ा घोल तैयार करें। अब गैस पर तवा रखें इसमें तेल लगाएं और रवा उत्तपम के मिक्स को डालें और इसे डोसे की तरह फैलाएं। दोनों तरफ से अच्छे से पकाएं। आपका रवा उत्तपम तैयार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने का मिल गया रामबाण इलाज, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे Cracked Heels से छुटकारा

Monsoon Home Care Tips: बरसात में लग लगा है सीलन, बदबू और फंगस कर रहे हैं परेशान? तो आजमाएं ये 4 आसान उपाय

Home Garden: छोटे से गमले में भी उग सकता है आंवले का पेड़, जानें खूबसूरती का पेड़ लगाने और देखभाल का आसान तरीका

Budhapa Par Shayari: हम हर पल अतीत हो रहे हैं... ढलती उम्र पर शायरों के कुछ बेहतरीन अल्फाज, पढ़ें बुढ़ापे पर शायरी

Payal Designs: रोजाना ऐसे पायल पहनती हैं मॉर्डन बहुएं, गोरे-गोरे पैर लगते हैं और भी प्यारे, देखें फैंसी पायल के डिजाइन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited