Morning Walk In Winter: ठंड में जारी है मॉर्निग वॉक, तो जरूर रखें इन बातों का ख्याल
Morning walk in winter: सुबह तीन चार किमी की सैर दिन भर ताजा और ऊर्जावान बना देती है। ठंड में सुबह की सैर परेशानी का कारण बन सकती है। ठंड लगने के साथ-साथ प्रदूषण से भी समस्या हो सकती है। हवा में खतरनाक गैसों के कणों की वजह से हार्ट, लंग, कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा होता है।
कम तापमान और प्रदूषण पड़ सकता है सेहत पर भारी
- वॉक सेहत के लिए अच्छी पर मौसम के अनुसार ऐहतिहात जरूरी
- बुर्जुग और हार्ट के मरीज रखें खास खयाल
- सूरज निकलने पर ही वॉक के लिए घर से निकले
सुबह तापमान कम रहने के कारण ठंड लगने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके साथ ही दिल्ली समेत अन्य महानगरों में ठंड के मौसम में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। हवा में कार्बन, कार्बन डायऑक्साइड, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रोजन डायऑक्साइड जैसी खतरनाक गैसों के कण मौजूद होते हैं जो शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनकी वजह से हार्ट, लंग, कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि, इस मौसम में सैर पर जाने के लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखा जाए।
सही समय
जाड़े के मौसम में सुबह सवेरे वॉक पर निकलने से बचना चाहिए। सुबह की ठंडी हवाओं के कारण ठंड लग सकती है। बेहतर है कि, सूरज निकलने पर ही घर से निकलें।
Winter Skin Care : सर्दियों में न करें ये गलतियां, वरना स्किन की बढ़ सकती हैं परेशानियां
गर्म कपड़े जरूरी
ठंड के मौसम में पर्याप्त गर्म कपड़े पहन कर ही सैर पर जाएं। भले ही सैर के दौरान आपको गर्मी का अहसास हो लेकिन गर्म कपड़ों के बगैर सैर सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। कानों और गले को ढकना न भूलें।
सुबह की सैर करें अवॉयड
सर्दियों में हार्ट पेशेंट, अस्थमा, बीपी और गठिया से पीड़ित लोगों को सुबह सैर पर नहीं जाना चाहिए। स्मॉग से भरी हवा अस्थमा पीड़ितों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इससे उन्हें श्वसन नली में जलन व सूजन और फेफड़ों में जमाव की तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।
(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited